अम्बिकापुर@अनाथ आश्रम के बच्चों को दी गई पेंटिंग का प्रशिक्षण

Share

अम्बिकापुर, 10 मई 2022 (घटती-घटना)। अनाथ आश्रम के बच्चों को प्रियांशी सोनी व उनके टीम द्वारा निशुल्क पेंटिंग प्रशिक्षण के साथ ही चित्रकला सामग्री का वितरण किया गया। ज्ञात हो कि प्रियांशी सोनी को विभिन्न समाज और शासन, प्रशासन द्वारा कला के क्षेत्र में सम्मानित किया गया है। हाल ही में उनकी पेंटिंग नेपाल में आर्ट प्रदर्शनी के लिए सेलेक्ट हुआ और वहा भी उन्हें पुरस्कृत किया गया। प्रियांशी ने बताया की उन्होंने कला के क्षेत्र में कोई कोर्स नहीं किया है, बल्कि यह कला उनमें सेल्फ प्रैक्टिस से आया है। कला के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए , प्रियांशी ने बताया की वे प्रियांशी आर्ट इंस्टिट्यूट में शहर के बच्चो को कला की प्रशिक्षण दे रही हैं। जिसमे महिलाए भी बढ़ चढ़ कर और काफी उत्सुकता से चित्रकला सीख रही हैं। प्रियांशी का कहना है की अब वे गरीब बच्चों को निशुल्क पेंटिंग सिखाना चाहती हैं जिससे उन बच्चो की प्रतिभा भी उभर कर आ सके। जिसकी शुरूवात उन्होंने आज अनाथ आश्रम के बच्चो को प्रशिक्षण देकर शुरुआत की है। जिसमें मानसी चौरसिया तथा आयुषी अग्रवाल भी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply