रामानुजगंज@पीडब्ल्यूडी में हुआ बड़ा टेंडर घोटाला

Share


ठेकेदारों ने 1.50 करोड़ कार्यों के लिए निविदा प्रपत्र नहीं देने का विभाग पर लगाया आरोप


पृथ्वीलाल केशरी-
रामानुजगंज 10 मई 2022(घटती घटना )। लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली फिर से एक बार विवादों में है। सोमवार को ठेकेदारों ने करीब 1.50 करोड़ के कार्य के लिए निविदा प्रपत्र नहीं देने का आरोप विभाग पर लगाया। इससे टेंडर घोटाला की आशंका जताई जा रही है। वहीं इस संबंध में कार्यपालन अभियंता वी एक्का का कहना है कि भवनों की पोताई के लिए टेंडर निकाला था, लेकिन काम पहले हो चुका था अब विवाद देख टेंडर निरस्त कर दिया गया है। वहीं इससे लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली को लेकर ठेकेदारों में नाराजगी है। ठेकेदार अब इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और विभाग के मंत्री सहित उच्च अफसरों से करने की तैयारी में है। रामानुजगंज लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक 2 मे पदस्थ कार्यपालन अभियंता पदभार ग्रहण करने के बाद से ही हमेशा विवादों के घेरे में रहे हैं। उनको विवादित शैली को लेकर ठेकेदार कई बार आवाज उठा चुके हैं। यहां तक कि ठेकेदारों के द्वारा कार्यालय में तालाबंदी कर कई बार नारेबाजी करते हुए रामानुजगंज थाने से लेकर कलेक्टर बलरामपुर रामानुजगंज को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई थीं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर मुख्य कार्यपालन अभियंता का मन बढ़ा हुआ है इनके साथ ही विभाग के एसडीओ लावण्या पुष्प परगनिहा एवं उप अभियंता उमेश कुमार पटेल भी बेलगाम हो चुके हैं। जनता से प्राप्त शिकायत के बाद भी लापरवाही बरती जाती है।
टेंडर निरस्त तो किसके कहने पर मिला वर्क आर्डर
लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता की कार्यशैली शुरू से ही विवादित रही है। यहां तक कि टेंडर निरस्त होने के बाद भी फर्जी रूप से वर्क आर्डर जारी कर दिया गया था, लेकिन इसकी अब तक न तो जांच हुई और न ही जिम्मेदारों पर किसी तरह की कोई कार्रवाई। अब सवाल यह उठता है कि किसके कहने पर वर्क आर्डर जारी किया गया।
5 काम हो चुके क्योंकि सीएम का था दौरा:ईई
लोक निर्माण विभाग के ईई बी एक्का का कहना है कि नौ काम का निविदा निकाला गया था, लेकिन पांच काम निविदा प्रक्रिया से पहले ही कर दिया गया था, क्योंकि सीएम का दौरा था। चार काम होना बाकी है, लेकिन ठेकेदार फॉर्म को लेकर विवाद करने लगे, अब टेंडर निरस्त कर दिया गया है।
जिला ठेकेदार संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
जिला ठेकेदार संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में बलरामपुर रामानुजगंज जिले के कलेक्टर को उक्त मामले में ज्ञापन सौपते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि रामानुजगंज स्थित लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक 2 में पदस्थ कार्यपालन अभियंता बी.एक्का के द्वारा विभिन्न कार्यों के लिए लगभग 1.50 करोड की निविद आमंत्रित की गई थी जब ठेकेदारों के द्वारा निविदा पपत्र हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया तो कार्यपालन अभियंता बी.एक्का के द्वारा निविदा फार्म देने से इंकार कर दिया गया। जब हम लोगों ने उनसे लिखित में मांगा कि तो उन्होंने लिखकर भी दे दिया कि पूर्व में काम हो चुका है। टेंडर से संबंधित पूर्व में भी कई शिकायत की गई है लेकिन आज तो कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण इनका मन बड़ा हुआ है। कृपया उक्त आवेदन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए कार्यवाही करने की कृपा करें। उक्त संबंध में राजेश कुमार सिंह ने कहा कि जिले के ठेकेदारों के साथ हो रही दूर व्यवहार को लेकर कई बार शिकायत हो चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिसके कारण कार्यपालन अभियंता बी एक्का का मन बड़ा हुआ है जिसका परिणाम यह हो रहा है जी जिले के ठेकेदारों को आर्थिक एवं मानसिक सहीत कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग रायपुर मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग,अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग,सरगुजा मंडल, एसडीएम पुलिस एसडीओपी थाना प्रभारी रामानुजगंज को सूचनार्थ किया गया है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply