कोरिया@एसईसीएल प्रबंधक का तुगलकी फरमान,कॉलरी क्वॉर्टर के बाहर सुबह बल्ब जलता दिखा तो कटेगा कनेक्शन

Share


कोरिया, 09 मई 2022।
एसईसीएल चिरमिरी के सब एरिया कुरासिया समूह ने एक ऐसा अजीबो-गरीब फरमान जारी किया है, जिसने कॉलरी कर्मी पशोपेश में पड़ गए है. सब-एरिया के फरमान से बेखबर मुख्यालय जानकारी सामने आने के बाद प्रबंधक से जवाब-तलब करने जा रहा है.
अब बात करे फरमान की तो जिसमे काले हीरे की नगरी के नाम से प्रसिद्ध चिरमिरी स्थित एसइसीएल क्वार्टर के बाहर सुबह 5.30 बजे के बाद बल्ब जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. एक दिन की गलती के लिए छूट है, लेकिन दूसरी बार गलती दोहराए जाने पर बिजली कनेक्शन काटने की चेतावनी दी गई है. एसइसीएल कुरासिया समूह ने इस फरमान को नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के साथ-साथय़ कॉलोनियो में मुनादी भी करवा दी है.
फरमान में लिखा गया है कि एसइसीएल कॉलोनी, सडक़ के किनारे स्ट्रीट लाइट व क्वार्टर के बाहर दिन के उजाले में बल्ब जलते रहते हैं. ऐसी लापरवाही एसइसीएल कंपनी व देशहित में सही नही है. मामले में रोजाना सुबह 5.30 बजे के बाद क्वार्टर के बाहर जलते बल्ब को बंद करे. दो दिन तक ऐसा देखने पर बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा.
गौरतलब है कि एसइसीएल चिरमिरी क्षेत्र में दो दशक पहले 26 हजार कर्मचारी कार्यरत थे. उस समय चिरमिरी में करीब 12 हजार स्टाफ क्वार्टर बनाए गए थे. वर्तमान में करीब 8500 क्वार्टर खाली है, जिनमे से अब कॉलरी के सेवानिवृत कर्मचारी या अवैध कब्जाधारी काबिज है, जो एसइसीएल की बिजली-पानी सहित अन्य सुविधाओ΄ का उपभोग कर रहे है. कॉलोनी मे΄ सिर्फ 3500 क्वार्टर मे एसइसीएल कर्मचारी निवासरत है. बीते छह सालो मे 3440 कॉलरी कर्मचारी परिवार सहित कॉलोनी छोडक़र चले गए है. वर्ष 2025 तक एसइसीएल के 3500 मे΄ से 2500 कर्मचारी सेवानिवृति हो जाएगे, इस तरह से सिर्फ 1000 कर्मचारी शेष बच जाएगे.
शहर की आधी आबादी को फ्री बिजली-पानी
जानकारी के अनुसार, कोयला खदानो का राष्ट्रीयकरण होने के बाद वर्ष 1980 तक बड़ी संख्या में कर्मचारियो की भर्ती हुई थी. उस समय चिरमिरी में कॉलरी कर्मचारियो कीसंख्या 28 हजार थी. वर्ष 2004 में सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियो की संख्या बढऩे लगी. सेवानिवृत के बाद कर्मचारी परिवार के साथ शहर छोडक़र जाने लगे, जिससे एसईसीएल के क्वार्टर खाली होने लगे और लोग अवैध कब्जा कर रहने लग गए है. वही दूसरी ओर दो दशक मे 11 कोयला खदाने बंद होने के कारण कुछ कर्मचारी स्थानांतरित कर दिए गए है.
दो दिन मे दर्जनो क्वार्टर के बिजली कनेक्शन काटे गए
एसईसीएल बिजली विभाग की टीम सुबह कॉलोनियो का निरीक्षण करने निकलती है. इस दौरान सुबह 5.30 बजे के बाद घर के बाहर बल्ब जलते पाए जाने पर कनेक्शन काटने अभियान चला रखा है. एसईसीएल से आदेश जारी होने के दो दिन मे दर्जनो क्वार्टर के बिजली कनेक्शन काट दिए गए है. क्वार्टर मे΄ रहने वाले लोग अब बिजली कनेक्शन जुड़वाने सब एरिया कार्यालय का चक्कर काट रहे है.
प्रबंधक से ली जा रही है जानकारी
इस प्रकरण पर एसईलीएल के पीआरओ डॉ. सनीश चन्द्र ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा मे बताया कि प्रकरण प्रबंधक के संज्ञान मे है. बिजली के अपव्यय को रोकना हम सबकी जि़म्मेदारी है, तथापि कर्मचारियो के घरो का विद्युत कनेक्शन काटे जाने सम्बन्धी बात पर एरिया प्रबंधक से जानकारी ली जा रही है. प्रबंधकलोक कल्याण तथा कर्मचारी हित की अवधारणा से चलती है, तथा इस प्रकार की कोई अतिरेकपूर्ण करवाई बिना शीर्ष क्षेत्रीय प्रबंधक के अनुमति बग़ैर नही लिया जाएगा.सभी रहवासी क्षेत्र से जल्द ही जानकारी लेकर उचित कदम उठाया जाने को लेकर निश्चिन्त रहे, उन्हे कोई असुविधा नही होगी.


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply