- इंजीनियर का कहना विवाद काम का नहीं व्यक्तिगत।
- दो इंजीनियर 28 लाख के विभागीय कार्य को लेकर विवाद में,इंजीनियर अपने अपने चहेते को देलाना चाहते थे काम- सूत्र।
- दो इंजीनियरों के बीच विवाद का मामला थाने तक पहुंचा।
- काम ट्रेवल विभाग का था और टेबल विभाग के अधिकारी के घर की होनी थी मरम्मत।
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 09 मई 2022 (घटती-घटना)। शहर में इस बात की चर्चा आम है की आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग कोरिया के 2 प्रभारी इंजीनियर 28 लाख के काम के लिए आपस में भिड़ गए, सूत्रों की माने तो आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग कोरिया के आयुक्त के बंगले के मरम्मत कार्य के लिए विभागीय कार्य हेतु वर्क आर्डर जारी किया गया जो वर्क आर्डर सोनहत, मनेंद्रगढ़ भरतपुर देखने वाले पर प्रभारी इंजीनियर को काम दे दिया गया, जिस भवन का मरम्मत कार्य होना था वह बैकुंठपुर विकासखंड में आता है जिसे लेकर वहां की प्रभारी इंजीनियर नाराज हो गई नाराज भी इसलिए हो गए क्योंकि वह काम उन्हें अपने चहेते से करवाना था पर वह काम करा दिया दूसरे इंजीनियर ने अपने चहेते से इसे लेकर मामला बिगड़ गया और दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं की स्थिति उत्पन्न हो गई और मामला थाने तक जा पहुंचा दोनों ने अपने अपनी तरफ से थाने में शिकायत दर्ज कराई पर अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है।
सूत्रों की माने तो आयुक्त के बंगले का मरम्मत कार्य एक ठेकेदार के द्वारा कर भी दिया गया है और इसी कार्य के बाद इस प्रकार की बातें सामने आई है विवाद दो इंजीनियरों के बीच का है पर इस विषय पर दोनों इंजीनियरों का कहना है कि विवाद काम का नहीं है विवाद व्यक्तिगत है पुरुष इंजीनियर ने महिला इंजीनियर के साथ बदतमीजी की थी जिसे लेकर महिला इंजीनियर ने इसकी शिकायत कलेक्टर सहित थाने में की है मामला अब तो कर्मचारियों के बीच विवाद का हो गया है ऐसे में देखना है कि यह विवाद बढ़ता है या फिर बड़े अधिकारी इस मामले को सुलझाते है। जानकारी के अनुसार ट्रेवल विभाग में पीएमजीएसवाई के इंजीनियर अमित चौधरी को प्रभारी इंजीनियर के तौर पर तो वही आरईएस के इंजीनियर तूलिका शर्मा को प्रभारी इंजीनियर के तौर पर ट्रेवल विभाग का प्रभारी इंजीनियर नियुक्त किया गया है, तूलिका शर्मा को बैकुंठपुर, खडंगँवा विकासखंड की जिम्मेदारी है तो वही अमित चौधरी को सोनहत, मनेन्द्रगढ़, भरतपुर की जिम्मेदारी दी गई है जो काम 28 लाख का स्वकृत हुआ था उसमें बैकुंठपुर, सोनहत, खंडगवां, मनेंद्रगढ़ व भरतपुर विकासखंड के अंतर्गत मरम्मत कार्य के लिए विभागीय कार्य होना था है।
हमने इस संबंध में इनसे जब बात करनी चाही तो उन्होंने कहा कि काम को लेकर कोई विवाद नहीं है क्या शिकायत हुई है मुझे पता नहीं।
अमित चौधरी
प्रभारी इंजीनियर
उन्होंने कहा कि काम से संबंधित विवाद नहीं है मेरे साथ अमित चौधरी द्वारा बदतमीजी की गई और आज शब्दों का प्रयोग किया गया जिससे लेकर मैंने शिकायत दर्ज कराई है।
तूलिका शर्मा
प्रभारी इंजीनियर
उन्होंने कहा कि मुझे भी जानकारी हुई है कि दो इंजीनियर के बीच विवाद हुआ है पर यह विवाद काम से संबंधित नहीं है यह विवाद उनका व्यक्तिगत है मैं पता करता हूं कि विवाद का सही वजह क्या है।
धनुषधारी
आयुक्त ट्रैवल विभाग