अम्बिकापुर@मुख्यमंत्री आज व कल सरगुजा जिले के लुण्ड्रा व सीतापुर विधानसभा क्षेत्र का करेंगे दौरा

Share

अम्बिकापुर 09 मई 2022(घटती-घटना)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 10-11 मई को सरगुजा जिले के लुण्ड्रा, सीतापुर विधानसभा क्षेत्रों में दौरा करेंगे। इससे पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने राजीव भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली और मुख्यमंत्री के दौरे के तैयारियों के संबंध में विसतृत से चर्चा की गई। इसी बीच खाद्य मंत्री ने पत्राकारों से भी चर्चा की। उन्होंने बताया के तपती धूप में राज्य के मुख्यमंत्री लोगों से भेंट-मुलाकात कर रहे हैं। लोगों से मिलकर शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी ले रहे हैं। योजनाओं का लाभ मिल रहा है कि नहीं इसकी जानमारी लेकर लोगों की समस्याएं दूर करने में लगे हुए हैं। अचानक कार्य समिति की बैठक होने के कारण मुख्यमंत्री दौरा छोडक़र बैठक में शामिल होने दिल्ली गए हैं। वह 10-11 मई को पुन: उनका दौरा जारी रहेगा। इन दोनों दिन लुण्ड्रा व सीतापुर विधानसभा के ब्लाकों में दौरा करेंगे और लोगों से भेंट मुलाकात कर योजनाओं की जानकारी लेंगे। अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे को लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र का दौरान सोमवार को ही करना था। पर कार्यसमिति की बैठक हो जाने के कारण दौरान नहीं कर सके। मुख्यमंत्री बैठक में शामिल होने दिल्ली चले गए हैं। वापस आने के बाद पुन: सरगुजा जिले के लुण्ड्रा, सीतापुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा लगातार अधिकारी व कर्मचारियों पर सख्ती दिखा रहे हैं। इस सवाल पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि भूपेश बघेल प्रदेश के मुखिया हैं। तपती धूप में लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं। लोगों की शिकातय मिलने पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई के निर्देश दे रहे हैं।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply