मनेंद्रगढ़@बीते 15 वर्षो के कार्यकाल में साढ़े 3 वर्ष भारी

Share


महिला.सरपंचो की अध्यक्ष एवं गिद्धमुड़ी के सरपंच ने छोड़ा भाजपा का दामन. मिलाए कांग्रेस से हाथ. खड़गवां.

मनेंद्रगढ़ ,09 मई 2022 (घटती-घटना)। रविवार को जहाँ मनेंद्रगढ़ विधायक चिरमिरी की बंद खदानों के पुन: संचलन होने बधाई दे रहे थे वही राज्य के मुखिया और अपने विधानसभा क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो से प्रभावित होकर जनपद पंचायत खड़गवां की महिला सरपंच संघ की अध्यक्ष और ग्राम पंचायत गिद्धमुड़ी के निर्वाचित सरपंचो ने अपने सभी समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी का दामन थाम कर उनकी ख़ुशी को और दुगना कर दिया । जिनका स्वागत करते हुए मौके पर उपस्थित मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल, जिला पंचायत कोरिया की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती कलावती मरकाम, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज साहू, किसान मोर्चा के अध्यक्ष गुरु देव पाण्डेय , कौड़ीमार के सरपंच प्रेम लाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने कांग्रेस पार्टी का गमछा पहना कर उनका मुँह मीठा करा और उन्हें बधाई देते हुए अपनी शुभ कामनाए प्रेषित की । इन पुरे मामले में मनेंद्रगढ़ विधायक श्री जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया की आज हम लोग चिरमिरी में पिछले 12 वर्षो से बंद पड़ी कोयला खदानों के पुन: संचालन होने की ख़ुशी एक दूसरे को मिठाई खिला कर मना रहे थे तभी मेरे विधानसभा के ग्रामीण अंचल जनपद पंचायत खड़गवां के ग्राम मंगोरा की सरपंच श्रीमती रामवती जो अभी वर्तमान में महिला सरपंच संघ की अध्यक्ष भी है और ग्राम पंचायत गिद्धमुड़ी के निर्वाचित सरपंच साथी श्री संतोष सिंह ने राज्य के मुखिया आदरणीय भूपेश बघेल जी के कार्यो से प्रभावित होकर अपने सभी समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में सामिल हुए है जिनका हम तहेदिल स्वागत करते हुए उनका वंदन अभिनंदन करते है । इन सभी का पार्टी में आने कद बढ़ा है जो आने वाले समय में पार्टी के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपना दायित्व निभाएंगे ।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply