-राजा मुखर्जी-
कोरबा,09 मई 2022 (घटती-घटना)। मानिकपुर खुली खदान मे पानी का छिड़काव न होने से कोयला डस्ट, राखड़धूल,कोयला धुआं तथा भारी वाहनों के लगातार आवागमन से उड़ रहे धूल के गुबार के कारण खदान एवं दिगर जगह कुछ भी दिखाई नहीं देता है ,वहीं खदान के अगल बगल के रिहायशी क्षेत्र मे रहने वाले निवासियों को भी प्रदूषण के चलते जीना दूभर हो गया हैढ्ढ इस संबंध मे एटक के दीपेश मिश्रा ने टेलीफोन से महाप्रबंधक मानिकपुर दिपक पंड्या से चर्चा भी किया था, परन्तु नतीजा सिफर रहा ढ्ढ उन्होंने आगे बताया कि , मानिकपुर परियोजना आज से नहीं बल्कि 50 सालों से लगातार 150 से 200 करोड़ प्रति वर्ष लाभ दे रहा है पर यहां के कामगारों को बुरी तरह सताया जा रहा है, इसके साथ ही सुरक्षा के मापदंडों को ताक पर रखकर मजदूरों से जबरन कार्य लिया जा रहा है, वंही मजदूरों का बात बात पर हाजिरी काट देना आम बात हो गई है, सिर्फ इतना ही नहीं यहां प्रबंधन पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है ,वहीं मजदूरों को बेवजह प्रताड़ित कर बलि का बकरा बनाया जा रहा है ढ्ढ दीपेश मिश्रा ने आगे कहा कि खदान मे जो गैरकानूनी और मजदूर विरोधी कार्य हो रहा है, उसके लिए सिर्फ प्रबंधन ही एकमात्र जिम्मेदार है ,इसे किसी भी कीमत मे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ढ्ढ इस संबंध मे दीपेश मिश्रा ने प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि 15 दिन के भीतर इन समस्याओं का हल नहीं निकाला गया तो मानिकपुर खदान मे खनन गतिविधियों को पूरी तरह रोक दिया जाएगा ढ्ढ वहीं कोयला उत्पादन एवं प्रेषण को भी पूरी तरह ठप कर दिया जाएगा ढ्ढ उन्होंने आगे कहा कि, प्रबंधन के तानाशाही रवैया का मुकम्मल विरोध किया जाएगा तथा मजदूरों के हितों के खिलाफ कोई भी समझौता नहीं होगा ढ्ढ दीपेश मिश्रा ने अंत मे कहा कि, श्रम संघ ,प्रबंधन से किसी भी तरीके का टकराव नहीं चाहता है, परन्तु प्रबंधन अगर मजदूर विरोधी रवैया जारी रखेगा तो श्रम संगठन पूरी ताकत के साथ इसका मुखालफत करेगा।
