अम्बिकापुर@खाद्य मंत्री ने किया जल जीवन मिशन कार्य का भूमिपूजन

Share

अम्बिकापुर 09 मई 2022(घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत ने सोमवार को अंबिकापुर जनपद के ग्राम कर्रा में जल जीवन मिशन के तहत नल-जल कार्य का विधि विधान पूर्वक भूमिपूजन किया। करीब 3 करोड़ 66 लकाख रुपए के लागत से सोलर पम्प आधारित नल एवं टंकी का भी निर्माण किया जाएगा। इस कार्य से करीब 756 घरेलू नल कनेक्शन लगेंगे। श्री भगत ने बतौली विकासखंड के हाई स्कूल सेदम में सरस्वती सायकल योजना के तहत छात्राओं को साइकिल वितरण किया।
भूमि पूजन कार्यक्रम में खाद्य मंत्री ने पीएचई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि गुणवत्ता पूर्ण टंकी स्थापित करे तथा नल की गुणवत्तापूर्ण भी अच्छी हो। उन्होंने कहा कि लोगों को घर-घर नल जल की सुविधा होगी तो अन्य कार्य के लिए समय की बचत होगी। उन्होंने नल जल के कार्य को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
ठस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि,अधिकारी कर्मचरी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply