कोरबा 08 मई 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के निर्देश एवं अति पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी उरगा राजेश जांगडे को अपराध की रोकथाम एवं अवैध कोयला तस्करी, कबाड़, डीजल चोरों पर अंकुश लगाने हेतु थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर अपराध की रोकथाम करने का निर्देश प्राप्त हुआ था। निर्देश के पालन में थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक राजेश जांगडे द्वारा दिनाँक 07.05,2022 को प्रधान आरक्षक 190 राकेश सिंह हमराह आरक्षक 476 दिलीप मिज, आरक्षक 814 रूपनारायण साहू, आरक्षक 433 गोवर्धन ,आर.107 सूरज यादव उरगा क्षेत्र टाउन पेट्रोलिंग भ्रमण पर रवाना हुए थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि भिलाई खुर्द मुक्तीधाम के पास अवैध कोयला डंप कर रखा है , जाकर रेड करने पर लगभग 3.5 टन कोयला कीमत 13000 रुपये का चोरी की मशरूका लावारिस हालत में कोई अज्ञात चोर छोडक़र भाग गया था, जिसे थाना उरगा पुलिस द्वारा धारा 102 जाफो, के तहत विधिवत् जप्त कर कार्यवाही किया गया है, अज्ञात आरोपी एंव अवैध कोयला के संबंध में पतासाजी किया जा रहा है ।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …