लखनपुर@एक दर्जन पहाड़ी कोरवा की आठ से दस एकड़ जमीन गांव के ही शिक्षक के द्वारा लिया गया हड़प

Share

  • कुछ रुपए देकर सादे कागज में जमीन का करवा लिया गया बिक्री नामा
  • मामला लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत लोसगी के आश्रित ग्राम जामझोर का


मनोज कुमार-
लखनपुर,08 मई 2022(घटती-घटना)। राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले एक दर्जन पहाड़ी कोरवा पिछड़ी जनजाति की आठ से दस एकड़ जमीन पर गांव के ही शिक्षक के द्वारा धीरे धीरे कुछ रुपए देकर सादे कागज में जमीन का बिक्री नामा करवा लिया गया था-
जिसकी शिकायत पूर्व में कुछ पहाड़ी कोरवा विधायक से सरगुजा कलेक्टर से भी की गई थी परंतु आज दिनांक तक अधूरी जांच कर अधिकारियों का स्थानांतरण होने के कारण शिक्षक के द्वारा दबाव बनाकर जमीन पर कब्जा किया हुआ है जिससे पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के लोगों को जीवन स्तर बद से बदतर होती जा रही है।
लखनपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत लोसगी के आश्रित ग्राम जामझोर मैं राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवा अति पिछड़ी जनजाति के छोटी सी बस्ती जंगल किनारे बसी हुई है जहां पूर्व में सेटलमेंट तथा वन अधिकार पत्र के माध्यम से शासन द्वारा इन पहाड़ी कोरवा अति पिछड़ी जनजाति के लोगों को भूमि आवंटित की गई थी ।जिसमें शिक्षक के द्वारा हजार दो हजार रुपयों में उक्त भूमि को महज सादे पन्ने में ग्राम निवासी और शिक्षक खगेश सिंह के द्वारा बिक्री नामा कराया गया है अनभिज्ञ एवं जानकारी के अभाव के कारण लगभग एक दर्जन पहाड़ी कोरवा पिछड़ी जनजातियों के लोगों की भूमि पर जबरन अवैध कब्जा कर खेती किसानी की जा रही है।
विधायक और सरगुजा कलेक्टर के जांच आदेश के बाद भी नहीं हो पाई जांच
इस मामले की शिकायत पूर्व में विधायक डॉ प्रीतम और सरगुजा कलेक्टर में की गई थी जिस पर सरगुजा कलेक्टर द्वारा जांच के आदेश भी जारी किए गए परंतु तत्कालीन नायब तहसीलदार डॉ एजाज हाशमी के द्वारा जांच की जा रही थी परंतु जांच के दौरान जांच अधिकारी का स्थानतरण मैनपाट होने के कारण आज दिनांक तक जांच अधूरा है।
लगभग एक दर्जन पहाड़ी कोरवा अति पिछड़ी जनजातियों की भूमि पर शिक्षक के द्वारा बलात प्रवेश
ग्राम जामझोर के लगभग एक दर्जन पहाड़ी कोरवा अति पिछड़ी जनजातियों की लगभग 10 एकड़ भूमि पर शिक्षक के द्वारा अवैध कब्जा किया गया है इसकी शिकायत एवं सीधे आरोप लगाया जा रहा है जिसमें मुख्य रुप से गांव के उपसरपंच फूलचंद पहाड़ी कोरवा पिता ननका राम पहाड़ी कोरवा, बिखुन पहाड़ी कोरवा पिता बिहानो पहाड़ी कोरवा,दिल बोधन पहाड़ी कोरवा पिता गुदु पहाड़ी कोरवा, सुकलाल पहाड़ी कोरवा पिता बिहानो पहाड़ी कोरवा, मुन्नाराम पहाड़ी कोरवा पिता बिहानोराम पहाड़ी कोरवा, नोहर साय पहाड़ी कोरवा पिता चमरा पहाड़ी कोरवा, सिया बाई पहाड़ी कोरवा पिता चमरा पहाड़ी कोरवा, रामनंदन पहाड़ी कोरवा पिता चमरा पहाड़ी कोरवा, बंदों बाई पहाड़ी कोरवा पिता सुखदेव पहाड़ी कोरवा, सुधानो बाई पहाड़ी कोरवा पिता मुन्ना पहाड़ी कोरवा, सुंदर साय पहाड़ी कोरवा पिता बोड़ू पहाड़ी कोरवा, चेतराम पहाड़ी करवा पिता कंचन राम पहाड़ी करो।


ग्राम पंचायत लोसगी के सरपंच प्रमोद सिंह भी शिकायत के दौरान उपस्थित थे और उनके द्वारा भी बताया गया कि अगर शिक्षक द्वारा ऐसी हरकत की गई है तो उनके ऊपर जांच हो और इन पहाड़ी कोरवा अति पिछड़ी जनजातियों की जमीन को कब्जे से मुक्त कराई जाए।
प्रमोद सिंह
सरपंच लोसगी


एसडीएम अनिकेत साहू उदयपुर के द्वारा इस संबंध पर पूछे जाने पर बताया गया कि मेरी संज्ञान में यह बात नहीं आई थी अगर ऐसी कोई बात है तो त्वरित जांच के उपरांत अवैध कब्जा किए गए शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए भूमि को अवैध कब्जा से मुक्त कराई जाएगी।
अनिकेत साहू
एसडीएम


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply