षड्यंत्र व धोखाधड़ी के शिकार हुए कब्जा धारी ने डर से ली आत्महत्या,हक व अधिकार
के लिए भटक रही विधवा

अम्बिकापुर,08 मई 2022(घटती-घटना)। जमीन धोखाधड़ी करने का और मामला सामने आया है । मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है। जमीन माफियाओं की धमकी व प्रताडऩा के कारण जमीन मालिक ने 24 अप्रैल 2022 को आत्महत्या कर लिया था। जमीन मालिक की विधवा अपने अधिकार व भूमि पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है। महिला ने इसकी शिकायत कलेक्टर व एसपी से भी की है।
गौरतलब है कि आवेदिका मालती वर्धन पति स्व दिपेन्द्र नाथ वर्धन जो कि ग्राम नेहरू नगर तहसील अंबिकापुर निवासी है। वर्ष 2001में अनावेदक रतन सरकार एवं रमेश सरकार दोनों के पिता स्व अश्विनी सरकार द्वारा भूमि विक्रय अनुबंध पत्र निष्पादित कर मालती वर्धन के पति स्व दिपेन्द्र नाथ वर्धन को साढ़े चार डिसमिल कब्जा दे दिया था। तब से इसका परिवार उक्त भूमि पर काबिज है और उक्त भूमि से जीवन यापन कर रहा है। मार्च 2022 में हल्का पटवारी द्वारा उक्त भूखण्ड का स्थल जांच किया गया था जिससे पता चला की पट्टेदार द्वारा मेरे भूमि को अन्य व्यक्ति को विक्रय किए जाने अनुमति आवेदन न्यायालय नायब तहसीलदार अम्बिकापुर में विचाराधीन है। मालती वर्धन के पति ने रमेश सरकार से सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि उक्त भूखण्ड हमारे रिश्तेदार सुभाजीत मण्डल द्वारा राशि का प्रलोभन देकर तथा मंत्री से संबंध होने की धमकी देकर जमीन विक्रय करवा लिया गया है। हम लोग तुमको उक्त जमीन या कोई भी राशि नहीं देगें। तुमको जो करना है कर लो हम देख लेगें। उक्त धमकी से भयभीत होकर मालती के पति द्वारा किसी प्रकार की शिकायत थाना अथवा न्यायालय में नहीं की गई थी। मालती ने आवेदन में बताया है कि अनावेदक रतन सरकार, रमेश सरकार एवं सुभाजीत मण्डल द्वारा षडय़ंत्र एवं धोखाधड़ी पूर्वक जमीन विक्रय करने तथा देख लेने की धमकी के कारण मेरे पति भयभीत व काफ ी डरे हुए थे। जिसके कारण परिवार का पालन पोषण या भविष्य की चिंता हो गई थी चूंकि उक्त भूखण्ड ही एक मात्र हमारे आजीविका का साधन है। जिसके खोने के डर से मानसिक रूप से प्रताड़ित होने के कारण मेरे पति द्वारा मजबूर होकर जहर का सेवन किया गया था और इलाज के दौरान गत 26.04.2022 को अस्पताल में देहांत हो गया। आवेदिका ने आगे बताया कि उक्त खण्ड पर मेरा मकान बाड़ी तथा शतप्रतिशत कब्जा रहने के बावजूद षडयंत्र पूर्वक व भूमि बेच दी गई है। जिससे भयभीत होकर मेरे पति द्वारा आत्महत्या कर लिया गया। अनावेदिका मालती ने कलेक्टर एसपी को ज्ञापन सौंपकर अनावेकगणों द्वारा किए गए षड्यंत्र एवं धोखाधड़ी प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए निष्पक्ष जाँच करवाकर दोषियों के विरुद्ध न्यायसंगत कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुए न्याय दिलाने की मांग की है।