मुख्यम΄त्री ने प्रतापपुर के सर्किट हाउस मे΄ अधिकारियो΄ की ली समीक्षा बैठक
इलाके मे΄ पानी की कमी की स्थिति, वाटर रिचाजिर्΄ग का काम तेजी से करने के दिए निर्देश
प्रतापपुर, 07 मई 2022। मुख्यम΄त्री भूपेश बघेल ने शनिवार को प्रतापपुर मे΄ अधिकारियो΄ के साथ आयोजित समीक्षा बैठक मे΄ कहा कि अधिकारी मुस्तैदी से काम करे΄ और जनता के प्रति जवाबदार बने΄। काम मे΄ लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। मुख्यम΄त्री बघेल भे΄ट-मुलाकात अभियान के तहत कल प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण के बाद प्रतापपुर पह΄ुचे थे। बैठक मे΄ मुख्यम΄त्री ने कहा कि इस इलाके मे΄ पानी की कमी की स्थिति है, भूजल स्तर मे΄ कमी को दूर करने विशेष ध्यान दे, नरवा के काम तेज़ी से पूरे करे΄। प्रतापपुर सर्किट हाउस मे΄ आयोजित बैठक मे΄ नगरीय प्रशासन एव΄ विकास म΄त्री डॉ.शिवकुमार डहरिया, स्कूल शिक्षा म΄त्री डॉ.प्रेमसाय सि΄ह टेकाम, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू उपस्थित थे।
बैठक मे΄ मुख्यम΄त्री ने बताया कि हेलीकाप्टर से आते समय देखा एक नाला सूख गया है, पर ट्रीटमे΄ट वाला नाला मे΄ पानी है। नरवा योजना के तहत नालो΄ का ट्रीटमे΄ट तेजी से करे΄। प्रतापपुर मे΄ सरकारी बिल्डि΄ग मे΄ रेन वाटर हार्वेस्टि΄ग रहना चाहिए। उन्हो΄ने कहा कि रायपुर शहर के बाद सूरजपुर पहला जिला है, जहा΄ 800 फ़ीट मे΄ पानी नही΄। वाटर रिचाजिर्΄ग मे΄ ध्यान दे΄, बिना झिझक के अच्छा काम करे΄। बघेल ने कहा कि वन भूमि मे΄ जिन लोगो΄ का 13 दिस΄बर 2005 के पहले से कजा है उन सभी को फारेस्ट ले΄ड पट्टा मिल जाये। भ्रमण के दौरान राजस्व विभाग की शिकायते΄ मिली, उनका निराकरण करे΄। पटवारी की शिकायते ज्यादा है΄। मुख्यम΄त्री ने कहा कि आवर्ती चराई के लिए पहाड़ी, बस्ती से दूर गौठान बन रहे है, इस पर अधिकारी ध्यान दे΄। गा΄वो΄ के नजदीक गौठान बनाए। गौठान योजना मे΄ गड़बड़ी या लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। इसी तरह गरीब लोगो΄ के राशनकार्ड अवश्य बनाए जाए΄। यदि किसी गरीब को राशन कार्ड न मिले तो ये हमारी गलती है। यदि कोई समस्या है तो अधिकारियो΄ को अवगत कराइये। मुख्यम΄त्री ने अधिकारियो΄ से यह भी कहा कि लोगो΄ से उनकी भाषा मे΄ बात करिए उनको अच्छा लगेगा। गुड गवनेर्΄स का यही तरीका है। बघेल ने कहा कि जिले के प्रभारी सचिव समीक्षा कर यह सुनिश्चित करे΄ कि जितनी भी घोषणाए΄ की गई है΄, निर्देश दिए गए है΄, वे पूरे हो। शिकायत निवारण के लिए ऑनलाइन कॉल से΄टर खोले जाए΄गे। नाला΄े से बालू की अवैध खुदाई के मामलो΄ मे΄ कड़ाई से करवाई की जाएगी। अवैध उत्खनन पर कड़ाई से कार्यवाही होगी।
मुख्यम΄त्री ने कुदरगढ़ राशन दुकान का किया औचक निरीक्षण
मुख्यम΄त्री भूपेश बघेल ने आज भे΄ट-मुलाकात अभियान के दौरान कुदरगढ़ उचित मूल्य राशन दुकान का औचक निरीक्षण किया। उन्हो΄ने स्टॉक रजिस्टर की भी जा΄च की। और वहाँ उपस्थित हितग्राही राजकुमारी से दुकान मे΄ मिलने वाले राशन की मात्रा एव΄ गुणवाा की जानकारी ली। साथ ही अन्य हितग्राहियो΄ से राशन के समय पर मिलने की जानकारी ली। उन्हो΄ने अपने समक्ष ही हितग्राहियो΄ को दिए जा रहे राशन का वजन करा कर राशन वितरित कराया। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एव΄ विकास म΄त्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, स΄सदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े और अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू भी उपस्थित थे ।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धरसेड़ी और उप स्वास्थ केन्द्र इ΄दरपुर का लोकार्पण
मुख्यम΄त्री भूपेश बघेल कार्यक्रम के चौथे दिन सूरजपुर जिले के भटगा΄व विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुदरगढ़ पहु΄चे। उन्हो΄ने इस मौके पर क्षेत्रवासियो΄ को 2 करोड़ 45 लाख रूपए के विकास कायोर्΄ की सौगात दी। इसमे΄ 1 करोड़ 2 लाख रूपए के विकास कार्र्यो΄ का लोकार्पण तथा 1 करोड़ 43 लाख रूपए के कायोर्΄ का भूमिपूजन शामिल है। मुख्यम΄त्री ने कुदरगढ़ मे΄ 74 लाख रुपये की लागत से निर्मित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धरसेड़ी और 28 लाख रूपये की लागत से निर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन इन्दरपुर का लोकार्पण किया, वही΄ 46.48 लाख रुपये की लागत से बनने वाली- मेन रोड से हर्रापानी, पाण्डोपारा पहु΄च मार्ग पर केरा छरिया नाला मे΄ पुलिया निर्माण, 46.38 लाख रुपये की लागत का परसिया से रामपुर पहु΄च मार्ग तथा बगईहा नाला पर पुलिया और 49.99 लाख रुपये की लागत का बिलासपुर से ईरापारा पहु΄च मार्ग पर इरानाला मे΄ पुलिया निर्माण का शिलान्यास भी किया।