Breaking News

रामानुजगंज@जिले के ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने मुख्यमंत्री भूपेश को सौंपा ज्ञापन

Share


-पृथ्वीलाल केशरी-
रामानुजगंज 07 मई 2022 (घटती घटना)। जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक ज्ञापन सोपते हुए अपनी मांग को पूर्ण करने का आग्रह किया गया। जिला अध्यक्ष गायत्री बाउल के नेतृत्व में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भेंट मुलाकात अभियान के तहत जिले के दौरे में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि आपके अधिनस्त प्रदेश 46660 ऑगनबाड़ी केन्द्र और 5814 मिनि ऑनबाड़ी केन्द्र में लगभग 1 लाख ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कार्यरत है कार्यकर्ता सहायिका के द्वार केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा सौपे गये सभी कार्यो का इमानदारी से निर्वाहन कर रही है लेकिन इस समय श्रम और वर्तमान महगाई के अनुरूप जो मानदेय और अन्य सुविधाएँ मिल रही है व बहुत ही कम है इस बात को लेकर प्रदेश में संचालित ऑगनबाडी कार्यकर्ता सहायिकायों के विभिन्न संगठनो द्वारा समय-समय पर शासन प्रशासन को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौपकर ध्यानाकर्षन किया जाता रहा है लेकिन अभि तक निराकृत नहीं होने के कारण प्रदेश के सभी संगठनो एक संयुक्त मंच के माध्यम से निम्नांकित मांगो के संबंध में सहानूभूति पूर्वक विचार कर पूरा करने का कष्ट करें। ताकि हम सबों के उत्पन्न समस्या का समाधान हो सके। इस अवसर पर संगठन के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
घोषणा पत्र के अनुसार मांगों को जल्द करें पूर्ण
शिक्षा कर्मियों की तरह ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं के लिए कलेक्टर दर पर मानदेय ,समाजिक सुरक्षा के रूप में मासिक पेंशन और समूह बिमा योजना,सेवा निवृत्त और मृत्यु होने पर कार्यकर्ताओं को 5 लाख एवं सहायिकाओं को 3 लाख राशि का एक मुस्त भुक्तान, विभागीय सेवा भर्ती नियम में संशोधन करते हुए ऑगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सुपरवाइजर के रिक्त पद पर शतप्रतिशत बिना उम्र बंधन के और बिना परीक्षा के लिया जावे। 25त्न का बंधन समाप्त करते हुए रिक्त पदों की करें भर्ती, प्रदेश स्तर में रिक्त ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जावें। पोषण ट्रेकर एप्प और अन्य कोई भी कार्य जब तक मोबाईल, नेट चार्ज नहीं दिया जाता है तब तक मोबाईल में कार्य ना लिया जावें।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply