लखनपुर@ग्रामीण भीख मांग कर अपना जीवन यापन करने को मजबूर,2 महीने से चावल नहीं मिला

Share


-मनोज कुमार-
लखनपुर,07 मई 2022(घटती-घटना)। विकासखंड के अंतर्गत बहुत से ऐसे उचित मूल्य की दुकान राशन कार्ड धारियों को ईपोस फ़िंगर मशीन आने से कई राशन कार्ड धारियों का मशीन ईपोस द्वारा फिंगर नहीं लेने के कारण कई महीनों से चावल चना शक्कर इत्यादि से वंचित होना पड़ा रहा है ।
वहीं गौरतलब यह भी है कि इससे पूर्व में भी उचित मूल्य दुकान संचालकों द्वारा पूर्व में फिंगर ईपोस मशीन में गड़बड़ी होने के कारण राशन कार्ड धारियों को सही तरीके से राशन वितरण नहीं हो पाने से आए दिन परेशानियों का सबब बना हुआ था और जिसके कारण राशन वितरण कार्य में और अवरुद्ध उत्पन्न हो रहा था जिसे लेकर सामूहिक रूप से राशन दुकान संचालकों द्वारा पुर्व में तहसील कार्यालय में ज्ञापन भी सौपा गया था
नगर पंचायत लखनपुर के वार्ड क्रमांक 5 निवासी रुगु बहेलिया पिता जोहन बहेलिया का गरीबी राशन कार्ड बना हुआ है जिससे वह प्रत्येक माह चावल चना शक्कर लेकर अपना जीवन यापन करता था परंतु जब से शासन द्वारा ईपोस फिंगर मशीन आई है तब से लगभग 2 महीने से राशन चावल चना शक्कर इत्यादि सामग्री नहीं मिल पाने के कारण यह गरीब निस्सहाय 2 दिन से अपने आप को भूखा बताते हुए भीख मांगने को मजबूर है और भीख मांग कर अपना जीवन यापन कर रहा है राशन नहीं मिलने के कारण इसकी पत्नी भी मायके चली गई है जिसकी जानकारी नगर पंचायत अध्यक्ष पति दिनेश साहू को होने पर त्वरित 5 किलो चावल और ₹100 नगद सहायता राशि दी गई राशन कार्ड धारी द्वारा यह बताया गया कि और 2 दिन से भूखा है और राशन नहीं मिल पाने से मेरी स्थिति काफी खराब हो गई है तथा मेरे द्वारा सेल्समैन सहित फूड इंस्पेक्टर के चक्कर काटते काटते थक चुका हु परंतु मेरी परेशानी का आज तक निराकरण नहीं कराया गया जिसके कारण मेरे को भूख से मरने की स्थिति निर्मित हो रही है।
वही नगर वासियों द्वारा यह भी शिकायत है कि क्षेत्र के फूड इंस्पेक्टर क्षेत्र में उपलब्ध नहीं होने के कारण भी राशन कार्ड धारियों को कई छोटी बड़ी परेशानियां आती रहती हैं जिसका निराकरण समय पर नहीं हो पाना यह एक प्रमुख कारण माना जाता है।
1-बयान- लखनपुर क्षेत्र के फूड इंस्पेक्टर शैलेंद्र इक्का द्वारा इस संबंध में पूछे जाने पर बताया गया कि जिन जिन राशन कार्ड धारियों का ईपोस मशीन में फिंगर नहीं लेने की स्थिति मैं शासन द्वारा नई गाइडलाइंस जारी की गई है जिसके तहत अपने नजदीकी रिश्तेदार के किसी एक का नाम को नामिनी का फॉर्म भरने के उपरांत राशन का उठाव किया जा सकता है ।
2-बयान- नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू के द्वारा बताया गया कि राशन कार्ड धारियों की कई समस्याएं आती रहती हैं जिनका निराकरण फूड इंस्पेक्टर के द्वारा किया जाना रहता है परंतु फूड इंस्पेक्टर को मेरे द्वारा 2 दिन नगर पंचायत कार्यालय में उपस्थित होकर राशन कार्ड धारियों की समस्या का निपटारा करने के लिए आग्रह किया गया था परंतु आज दिनांक तक फूड इंस्पेक्टर के द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया जिसके कारण राशन कार्ड धारी संबंधित समस्या ज्यों का त्यों बना हुआ है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply