-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर, 06 मई 2022(घटती-घटना)। . मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीज के परिजन द्वारा शराब के नशे में अस्पताल के कर्मचारी के साथ गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। अस्पताल में डाटा एंट्री ऑपरेटर ने इसकी शिकायत कलक्टर से की है। डाटा एंट्री ऑपरेटर मनमोहन सिंह अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत है। वह कलक्टर से लिखित शिकायत किया है कि 5 मई की रात 8 बजे से 6 मई की सुबह 8 बजे तक ड्यूटी में था। ड्यूटी के दौरान मरीज के परिजन द्वारा शराब के नशे में मारने की धमकी देते हुए गाली गलौज किया है। वह इस मामले की लिखित शिकायत कलक्टर से कर कार्रवाई की मांग की है।
