-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर, 06 मई 2022(घटती-घटना)। मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक एवं उनके मैनेजमेंट कमेटी द्वारा रात्रि कालीन हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया। जिसमें सभी वार्डों में जाकर वार्ड की व्यवस्था डॉक्टर्स, नर्सेज एवं चतुर्थ श्रेणी ड्यूटी में पाए गए एवं साफ-सफाई भी बेहतर पाई गई। पीएनसी वार्ड में पुरुष अटेंडेंट पाए गए जिसे रात में ही मंगल भवन मैं परिजनों को सोने के लिए भेजा गया, साथ ही गार्ड को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन रात के 10 बजे के बाद मरीज के परिजनों को मंगल भवन में छोडक़र आया जाए और महिला मरीजों के साथ केवल महिला परिजन ही रहे। निरीक्षण के दौरान अस्पताल अधीक्षक द्वारा आपातकालीन एवं एक्स-रे कक्ष में मौजूद स्टाफ को निर्देशित किया गया कि वह अपनी ड्यूटी और बेहतर तरीके से करें। अस्पताल प्रबंधन द्वारा लगातार रात्रि कालीन निरीक्षण किया जाता है, ताकि मरीजों को और बेहतर सुविधा मिल सके। गुरुवार को निरीक्षण के दौरान मरीजों से भी पूछा गया की आपके बुलाने पर चिकित्सक एवं स्टाफ नर्स आपके पास आते हैं कि नहीं मरीजों द्वारा बोला गया कि बुलाने पर स्टाफ नर्स आ जाते हैं एवं हमारी बातें सुनते हैं। निरीक्षण के समय अधीक्षक के साथ अस्पताल सलाहकार मैडम-सिस्टर उपस्थित थे।
Check Also
सूरजपुर@”हमारा शौचालय हमारा सम्मान” अभियान के तहत ग्राम पंचायत तेलईकछार के केनापारा पर्यटन स्थल पर सामूहिक श्रमदान का किया गया आयोजन
Share सूरजपुर,23 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशन में एवं मुख्य कार्यपालन …