-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर, 06 मई 2022(घटती-घटना)। नवा बिहान अभियान के तहत नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांजा बिक्री करते एक आरोपी को नवागढ़ हाथी पसना से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जिला में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज व पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन व एएसपी पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक द्वारा चलाए जा रहे नवा बिहान नशामुक्ति अभियान के तहत नशेड़ियों एवं नशे का व्यापार करने वालों के उपर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम मैं गुरुवार की शाम को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की शहर से लगे नवागढ़ हाथी पसना के पास एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली टीआई भारद्वाज सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर घेराबंदी कर आरोपी 25 वर्षीय जीवन सार्थी पिता बिकुल सार्थी निवासी महामाया पारा नवागढ़ हिरासत में लेकर उसके पास रखें पि_ू बैग की तलाशी ली गई तो बैग में 900 ग्राम गांजा पाया गया। जिसकी कीमत 9 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में मुख्य रूप से उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय, उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह, पुष्पा तिर्की, प्रआर अजय पाण्डेय, आर जयदीप सिंह कुन्दन सिंह, शिव राजवाडे, संजय एक्का, रूपेश महत सक्रिय रहे।
