बैकुण्ठपुर@ काका बाबा व दीदी के होते हुये अस्पताल में नहीं था कोई चिकित्सक, मरीज को स्ट्रेचर पर लेकर परिजन पहुचे डॉक्टर के घर- देखी विडियो

Share

स्ट्रेचर पर लिटाकर डॉक्टर के घर पहुंचे दिखाने वीडियो हुआ वायरल,कभी कंधा, कभी सायकल, कभी बाईक अब स्ट्रेचर पर अस्पताल से बाहर डॉक्टर के घर पहुंचना पड़ड़ रहा मरीज को
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 06मई 2022 (घटती घटना)।
कोरिया जिले में कुछ दिन पहलं मुख्यमंत्री के हाथो 50 लाख के नये सर्वसुविधा युक्त जिला अस्पताल की सौगात मिली है वहीं कुछ दिन बाद 6 मई को बैकुण्ठपुर जिला अस्पताल का एक विडियो वायरल हुआ जो एक बार फिर स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोल करके रख दी ऐसे में छत्तीसगढ़ के काका, सरगुजा के बाबा और कोरिया की दीदी के रहते हुये इस प्रकार का दृश्य दिखना सरकार के लिये शर्म की बात है। वायरल विडियो का सच यह है कि एक मरीज जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर में 6 मई को सुबह ईलाज के लिये आया पर डॉक्टर नहीं होने की वजह से मरीज व उसके परिजन सुबह से लेकर शाम तक इंतजार करते रहे आखिरकार मरीज की हालत देखते हुये अस्पताल के स्टाप के कहने पर अस्पताल से डॉक्टर के घर दूरी करीब 300 मीटर का सफर कर मरीज को स्ट्रैचर में लिटाकर डॉक्टर के घर तक जाना पड़ा पर वहां पर भी उसका उपचार नहीं हुआ, डॉक्टर ने उसे यह कहते हुये वापस भेजा की आप अस्पताल जाईये जिस डॉक्टर की ड्यूटी है वह आकर देखेगा। अस्पताल से मरीज को डॉक्टर के घर ले जाने के दौरान उसका विडिया बनाया गया और उस विडियों को सोशल मिडिया पर वायरल कर मौजुदा मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री व स्थानीय विधायक के के लिये यह विडियो शर्मनाक बताया जा रहा है।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री यानी के काका सरगुजा संभाग के दौरे पर है स्वास्थ्य मंत्री याने की टीएस सिंहदेव सरगुजा से आते है। वहीं बैकुण्ठपुर के स्थानीय विधायक यानी की दीदी जैसे जनप्रतिनिधियों के होने के बावजुद जिस प्रकार स्वास्थ्य विभाग के व्यवस्था की विडियों वायरल हुयी है उससे तरह-तरह की बाते होने लगी है अब सवाल यह उठ़ता है कि जहां मुख्यमंत्री शिकायतों पर विकेट गिरा रहे है क्या इस विडियो को देखने के बाद सीएमएचओ का विकेट गिरायेंगे?


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply