-नगर संवाददाता-
सूरजपुर 06मई 2022 (घटती घटना)। शासकीय प्राथमिक शाला झारपारा (पम्पापुर) में गुरूवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधान पाठक गौतम शर्मा ने सभी अभिभावकों का कोरोना काल में किये गये सहयोग के लिए आभार व्यक्त करने के पश्चात् सत्र 2021-2022 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया । गौतम शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा परिणाम बच्चों के सालभर के मेहनत को दर्शाता है। परीक्षा देने के बाद उसका परिणाम जानने का इंतजार सभी परीक्षार्थियों को बड़ी बेसब्री से होता है। उन्होंने आगे कहा कि परीक्षा में कुछ विद्यार्थी अव्वल आते हैं, जबकि कुछ उनसे पीछे रह जाते हैं। पीछे रहने वाले विद्यार्थियों को अपने – आपको कम नहीं आंकना चाहिए, बल्कि आगे और अधिक मेहनत करनी चाहिए, ताकि वो भी अव्वल आ सकें। उन्होंने सभी विद्यार्थियों व अभिभावकों को परीक्षा परिणाम पर बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। इसके साथ ही विद्यालय में कक्षावार अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को संकुल केन्द्र कोट के संकुल प्राचार्य कमलकिशोर पाण्डेय एवं शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष बेचन साहू के हाथों प्रगति पत्र देकर और मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य कमलकिशोर पाण्डेय ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सभी विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं,क्योंकि सभी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया हैं। आप सभी अपना – अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े और पूरी मेहनत से अपना लक्ष्य प्राप्त करें। घोषित परिणाम में कक्षा पहली में प्रथम कु.दीक्षा साहू, द्वितीय सावन्त साहू, तृतीय कु.गामनी रवि, दूसरी में प्रथम कु. लक्ष्मी साहू, द्वितीय सुमित कुमार साहू, तृतीय हरिओम यादव, तीसरी में प्रथम अमन साहू, द्वितीय कु.लक्ष्मी साहू, तृतीय कु.साक्षी साहू, चौथी में प्रथम आयुष साहू, द्वितीय रौनक साहू, तृतीय प्रेम साहू एवं पाँचवी में प्रथम मयंक कुमार साहू, द्वितीय कैलाश सोनवानी व तृतीय स्थान धर्मेन्द्र साहू ने प्राप्त किया। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य कोट कमलकिशोर पाण्डेय,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बेचन साहू,प्रधान पाठक गौतम शर्मा, शिक्षिका श्रीमती अनिता पैकरा, सभी विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …