रामानुजगंज के लिए जल आवर्धन योजना के लिए राशि का प्रावधान करते हुए मार्च 2021 में जलआवर्धन योजना की वित्तीय स्वीकृति मिल जाने के बावजूद भी उक्त योजना का क्रियान्वयन शुरू नहीं हो सका है। रामानुजगंज में व्याप्त पेयजल संकट के निदान के लिए उक्त योजना का शीघ्रतापूर्वक क्रियान्वयन होना अति आवश्यक है
-पृथ्वीलाल केशरी-
रामानुजगंज 06मई 2022(घटती घटना)। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाये जा रहे जनसम्पर्क अभियान के दौरान बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के प्रवास पर रामानुजगंज पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल एवं कांग्रेस नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अशोक जयसवाल के नेतृत्व में नगर पंचायत के पार्षदों द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर उन्हें पृथक पृथक ज्ञापन सौंप नगर पंचायत रामानुजगंज को पुन: नगरपालिका बनाने, रामानुजगंज के पेयजल व्यवस्था के लिए स्वीकृत जल आवर्धन योजना एवं 50 बिस्तर अस्पताल का 100 बिस्तर अस्पताल में उन्नयन की योजना का शिघ्रतापूर्वक क्रियान्वयन कराने, कन्हर नदी को स्वच्छ रखने हेतु स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिवर ट्रिटमेन्ट प्लान्ट की स्वीकृति, वर्षो से शासकीय भूमि पर काबिज होकर रह रहे भूमिहीन परिवार को उनके जमीन का पट्टा तथा वार्ड क.05 और 06 के मध्य एसडीएम कार्यालय के पीछे स्थित तालाब को स्वच्छ करने की कार्य योजना को स्वीकृति प्रदान करने सहित अन्य आवश्यक विकास कार्यों को स्वीकृत करने के लिये ज्ञापन सौंपा।
मुख्यमंत्री को सौंपे गये ज्ञापन में न.पं. अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने लिखा है कि नगर पंचायत रामानुजगंज आजादी के समय से नगरपालिका हुआ करता था, नगरवासी नगर पालिका होने का गर्व अनुभव किया करते थे तथा जिले का सबसे पुराना विकसित एवं बड़ा शहर होने के बावजूद भी वर्षों पूर्व तात्कालिन सरकार द्वारा सन् 1993 में रामानुजगंज को नगरपालिका से नगर पंचायत बना दिया गया। नगर पंचायत रामानुजगंज को पुन: नगरपालिका बनाया जाना रामानुजगंज के चहुमुखी विकास के लिये अति आवश्यक है। न.पं. अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहां कि आपके द्वारा प्रथम बजट 2020 में रामानुजगंज के लिए जल आवर्धन योजना के लिए राशि का प्रावधान करते हुए मार्च 2021 में जलआवर्धन योजना की वित्तीय स्वीकृति मिल जाने के बावजूद भी उक्त योजना का क्रियान्वयन शुरू नहीं हो सका है। रामानुजगंज में व्याप्त पेयजल संकट के निदान के लिए उक्त योजना का शिघ्रतापूर्वक क्रियान्वयन होना अति आवश्यक है। रामानुजगंज कन्हर नदी के तट पर स्थित है तथा जीवन दायिनी कन्हर नदी के जल से रामानुजगंज वालो का जीवन गुजर होता है, और उस कन्हर नदी में शहर के विभिन्न नालियों एवं नालो के माध्यम से दुषित पानी नदी की ओर आता है, यद्यपि इस हेतु नगर पंचायत द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था करके गंदे पानी को नदी में मिलने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है, किंतु कन्हर नदी को हमेशा स्वच्छ रखने एवं नदी के जल को दुषित होने से बचाने के लिये सिवरेज सिस्टम स्टार्म वाटर ड्रेनेज स्वीकृत किया जाना अति आवश्यक हैं। रामानुजगंज में 25-30 वर्षो से शासकीय भूमि में निवासरत् भूमिहीन नागरिकों को उनके कब्जे की भूमि का पटटा एवं आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग भी की है। शहर में नए बसाहटो एवं मुहल्लों का विस्तार हुआ है, विभिन्न वार्डो के लिए 500 नवीन विद्युत पोल स्वीकृत किये जाने का आग्राह भी किया गया है। वर्षों पूर्व शहर के वार्ड क.05 ,06 में निर्मित तालाब में गंदगी व्याप्त है, अनेको घरो से गंदा पानी विभिन्न नालियों के माध्यम से तालाब में मिलता है, वर्षों पूर्व निर्मित तालाब कचरे से पट रहा है, इस तालाब को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के लिये विस्तृत कार्य योजना बनाई गई है, जिसकी स्वीकृति आवश्यक है। लगभग 10 वर्ष पूर्व लो.नि.वि. द्वारा समानुजगंज में 6.5 कि.मी. रिंग रोड का निर्माण कराया गया है और इसमें लगभग 80 परिवार प्रभावित हुए हैं. इन परिवारों के निजि भूमि पर सडक़ का निर्माण कराया गया किंतु आज तक प्रभावितों को मुआवजे का वितरण नहीं किया गया है। रिंग रोड प्रभावितों को उनके भूमि का मुआवजा दिलाने की मांग की हैं. रामानुजगंज के खस्ताहॉल डामरीकृत सडक़ो के नवीनीकरण, रामानुजगंज में इन्डोर बेडमिन्टन स्टेडियम की स्वीकृति, रामनुजगंज के लिए नवीन फायर ब्रिगेड सहित रामानुजगंज का वार्ड क 1 विनोबा भावे वार्ड में सुगमता पुर्वक सार्वजनिक समारोह सम्पन्न कराने हेतु सामुदायिक भवन स्वीकृत करने की मांग भी सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रभारी मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया एवं क्षेत्रीय विधायक बृहस्पत सिंह से की गई है। रामानुजगंज के जनहितकारी विकास कार्यों के विषय पर नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के साथ वरिष्ठ पार्षद अशोक जायसवाल, राजनाथ विश्वकर्मा, राजेश सोनी, मुकेश जायसवाल, विजय रावत, अशोक गोड. कौशल जायसवाल, प्रमोद कश्यप, संतोष गुप्ता अनूप कश्यप सनोज दास सहित गणमान्य नागरिकों के प्रतिनिधि मंडल के सभी सदस्यों ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष गंभीरता पूर्वक चर्चा कर विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान करने एवं बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने का आग्रह किया है, जिस पर मुख्यमंत्री जी ने सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए अति शीघ्र कार्यवाही किए जाने का भरोसा दिया है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …