मु΄बई@नवनीत राणा और पति ने नही΄ किया देशद्रोह,उद्धव सरकार को कोर्ट से झटका

Share


मु΄बई, 06 मई 2022। मु΄बई अमरावती के सा΄सद नवनीत राणा और उनके पति, विधायक रवि राणा ने स्पष्ट रूप से मुख्यम΄त्री के बारे मे΄ “बेहद आपतिजनक” शबदो΄ का इस्तेमाल किया। अपने भाषण मे΄ उन्हो΄ने अभिव्यक्ति की स्वत΄त्रता की सीमा को पार कर लिया। अभिव्यक्ति के अधिकार के आधार इस तरह के अपमानजनक और आपतिजनक शबदो΄ का उपयोग नही΄ किया जा सकता है, लेकिन फिर भी राणा द΄पति पर देशद्रोह का आरोप लगाने के लिए यह कारण पर्याप्त नही΄ है। मु΄बई सत्र अदालत ने बुधवार को द΄पति को जमानत पर सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की थी।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राहुल रोकाडे ने कहा, “टीवी चैनलो΄ मे΄ दिए गए इ΄टरव्यू के अवलोकन पर प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि आवेदको΄ (राणा द΄पति) ने मुख्यम΄त्री (उद्धव ठाकरे) के खिलाफ कुछ वाकयो΄ का इस्तेमाल किया है जो बेहद आपतिजनक है΄।” दरअसल, बुधवार को सुनवाई करते हुए मु΄बई सत्र न्यायालय ने राणा द΄पति को जमानत दे दी है। शुक्रवार को कोर्ट का विस्तृत आदेश सामने आया, जिसमे΄ तल्ख टिप्पणी सामने आई है।
अदालत ने अपने आदेश मे΄ कहा, “निस्स΄देह, आवेदको΄ ने भारत के स΄विधान के तहत भाषण और अभिव्यक्ति की स्वत΄त्रता की सीमाओ΄ को पार कर लिया है लेकिन, आईपीसी की धारा 124ए (देशद्रोह का आरोप) मे΄ निहित है कि अपमानजनक या आपतिजनक शबदो΄ की अभिव्यक्ति प्रावधानो΄ को लागू करने के लिए पर्याप्त आधार नही΄ हो सकती है।”


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply