रामानुजगंज@जनसंपर्क अधिकारी के मनमानी से पत्रकार त्रस्त

Share


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन का नहीं मिला जिले के कई पत्रकारों को मीडिया आईडी कार्ड


-पृथ्वीलाल केशरी-
रामानुजगंज,04 मई 2022 (घटती घटना )। जिले में स्थित जनसम्पर्क कार्यालय में पदस्त अधिकारी एम.पी. वेग के कार्यप्रणाली से कई पत्रकार एवं जनप्रतिनिधि नाखुश है जिले में शासन स्तर के कार्यक्रमों का आमंत्रण पत्र एवं पास संबंधी को न देकर बेगारी टारने के उद्देश्य से जहां-तहां छोडक़र चले गए जिनके कारण कार्यक्रमों में लोग शामिल नहीं हो पाते है इनके कार्यप्रणाली से जहां जिले के कलेक्टर के शाख पर बट्टा लग रहा है वहीं इनके वरिष्ठ अधिकारियों की छवि धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे । छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यक्रम का आमंत्रण कार्ड जिले के सभी पत्रकारों को दिये जाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा जिला जनसंपर्क कार्यालय के अधिकारी एम.पी.वेग को दिया गया था किन्तु श्री वेग के द्वारा बेगारी टारने के उद्देश्य से जहां-तहां थोक में सौंपकर चले गये। जिनको सौपे थे उनके द्वारा भी संबंधित को न भिजवा कर कुड़ेदान में डाल दिया गया। आशरा पुराई देखने के बाद जब कई पत्रकारों के द्वारा इनसे संपर्क साधा गया तो इनके द्वारा फोन काल रिसीव ही नहीं किया गया, तत्काल कार्ड से संबंधित मेसेज किया गया उसके बाद भी इनके द्वारा कोई रिप्लाई नहीं दिया गया । जिसके कारण कई प्रेस प्रतिनिधि छ.ग.शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेते साथ ही समाचार का भी बहिष्कार किया गया। जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जाती है। अब सवाल यह उठता है कि जिले में मुख्यमंत्री का आगमन एवं इतना बढ़ा जन महोत्सव में शिरकत करने आ रहे हैं और मीडिया कर्मी के पास जब कार्ड ही नहीं पहुंच रहा है तो शासन की योजनाओं की जानकारी क्या खाक पहुंचेगी एम. पी.वेग के ऐसी हरकत को लेकर प्रदेश स्तर के अधिकारियों को प्रेस क्लब द्वारा शिकायत की जा चुकी है उस समय इनको डांट फटकार करते हुए
समझाईश दी गई थी, परन्तु वो कहते हैं न कि कुछ इंसानों के नेचर और सिग्नेचर नहीं बदलता है उसी तर्ज पर आज भी एम.पी. वेग चल रहे हैं। श्री वेग द्वारा अपनी ओछी मानसिकता का परिचय देते हुए जनसम्पर्क का मायने ही बदल डाला गया है इनकी ओछी हरकतों से ऐसा प्रतीत होता है कि ये जन से सम्पर्क बढ़ाने की जगह दूरी बनाने का कार्य कर रहे हैं श्री वेग के उक्त कार्यवाही पर संभाग एवं प्रदेश स्तर के अधिकारियों के द्वारा सख्त कार्यवाही करते हुए इन्हें इस जिले से अन्यंत्र जगहों पर हटा देना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी हरकतो की पुनरावृत्ति न हो सके ।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply