अम्बिकापुर@पहली बार मेडिकल कॉलेज का हुआ ऑडिट

Share


अम्बिकापुर,04 मई 2022 (घटती-घटना)।. मेडिकल कॉलेज स्थापना के बाद पहली पर शासन के निर्देश पर ऑडिट किया गया है। ऑडिट का कार्य महालेखाकार रायपुर ओपी देवांगन के नेतृत्व में तीन सदसिए टीम द्वारा 7 मार्च से 7 अपै्रत तक किया गया। इसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।
गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर की स्थाना वर्ष 2016 में हुई थी। इसके बाद से एक बार भी ऑडिट का कार्य नहीं किया गया था। वर्ष 2022 में महालेखाकार रायपुर द्वारा पहली बार ऑडिट किया गया है। ऑडिट महालेखाकार रायपुर के ओपी देवांगन के नेतृत्व में तीन सदसिए टीम द्वारा 15 मार्च से 15 अपै्रल तक किया गया। इस दौरान टीम द्वारा 15 दिनों तक मेडिकल कॉलेज का ऑडिट कर फाइल तैयार की गई। इसके बाद 15 दिनों तक मेडिकल कॉलेज का ऑडिट किया गया। ऑडिट में टेंडर, दवा खरीदी, भुगतान, ओपीडी, आईपीडी संख्या सहित अन्य विषयों की गंभीरता से दस्तावेज की जांच कर रिपोर्ट तैयार की गई थी। ऑडिट पूर्ण होने के बाद टीम रिपोर्ट लेकर चली गई है। रिपोर्ट महालेखाकार रायपुर को प्रस्तुत किया गया है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply