अम्बिकापुर 3 मई 2022(घटती घटना )। सरगुजा छत्तीसगढ़ अचंक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है, यहाँ आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की बहुतयात संख्या है, इस क्षेत्र से चलने वाली रेल गाडय़िों बंद होने से क्षेत्र के लोग बहुत परेशान है, जब इस क्षेत्र में माल गाडय़िा चल रही है, तब उस स्थिति सवारी गाडय़िा क्यों बंद है, यह अत्यंत आश्चर्य का विषय हैं। इस गंभीर समस्या को लेकर सरगुजा अंबिकापुर स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपकर रेल सेवा संचालन कराने की मांग की है। सरगुजा से चल रही तथा सरगुजा आने वाली रेलगाडय़िां जो पूर्व में चल रही थी 11266 अंबिकापुर से जबलपुर, 11265 जबलपुर से अंबिकापुर 58702 अंबिकापुर से शहडोल 58701 शहडोल से अंबिकापुर 58223 मनेन्द्रगढ़ से अंबिकापुर 58224 अंबिकापुर से अनूपपुर का परिचालन यथावत् किया जायें। आम नागरिकों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि रेल परिचालन 15 दिवस के भीतर यथावत् नहीं किया गया, तो हम आन्दोलन करने हेतु बाध्य होंगे जिसका संपूर्ण दायित्व रेल विभाग, तथा रेल मंत्रालय का होगा।
