रामानुजगंज ०3 मई 2022 (घटती घटना )। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल एवं छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने बूथ लेबल कमेटियों व जोन सेक्टर की कमेटियों के अलावा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व जिला कांग्रेस कमेटी के स्थानीय पदाधिकारियों के साथ अपने एक दिवसीय राजपुर प्रवास के दौरान सीधा संवाद किया व सभी कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से जमीनी स्तर पर कांग्रेस के कार्यक्रमों और नीतियों को लोगों तक पहुंचाने की बात कही। कांग्रेस पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में बनी रहे इसके लिए संगठन के साथ मिलजुल कर गांव गांव तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाने और उन पर अमल हो रहा है या नहीं लोगों को सीधा लाभ मिले इस पर काम करने के लिए सभी को कहा उन्होंने यह भी सलाह दी की यदि सरकार नहीं रही तो सत्ता का सुख भोग रहे लोग भी सडक़ों पर आएंगे इसलिए आपसी समन्वय बेहतर करते हुए आम लोगों तक सरकार के कार्यक्रमों को पहुंचाने पर फोकस करें। स्थानीय विश्राम गृह राजपुर में जोन व सेक्टर प्रभारियों से व्यक्तिगत रूप से चर्चा कर संगठन के गतिविधियों को पूरी तरह से नेता द्वय ने समझा इस दौरान जिले की संगठन प्रभारी श्रीमती आरती सिंह, श्रम कल्याण मंडल के सदस्य अनिल सिंह कर्नल भी मौजूद रहे, कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों ने सीधा संवाद किया। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जिला प्रवक्ता सुनील सिंह,जिला महामंत्री जितेंद्र गुप्ता,लालसाय मिंज,सत्येंद्र पांडेय,डॉक्टर बी.एन.द्विवेदी,संतोष सिंह,सनी राम,पुरनचंद जयसवाल,कन्नीलाल जयसवाल,नीरज तिवारी,राजकुमार सोनी,लाल मोहन राम,राजेंद्र श्रीवास्तव,रामनारायण जयसवाल,राम बिहारी यादव, रामकिशुन राम, नियाजउद्दीन अंसारी,अंकुर गुप्ता दीपक कुमार, मुमताज अंसारी,गेंदलाल लकड़ा मनोज यादव बृजेश मिश्रा,जफर खान, सुरेश पन्ना,गनपत राम,बबलू, विमलेश,शिव ठाकुर अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …