- एमसीबी के विधायकों ने संभाला मोर्चा।
- कार्यकर्ताओं की शिकायत को प्रभारी मंत्री ने किया नजर अंदाज।
- कार्यकर्ताओं के दर्द को प्रभारी मंत्री नहीं समझ पाए कहा झूठी शिकायतों से बचें।
- कार्यक्रम कोरिया जिले में आयोजित हुआ कार्यक्रम जिले के कार्यकर्ता के बजाएं एमसीबी जिले के कार्यकर्ताओं ने बढ़ाई भीड़।
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 02 मई 2022 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में गृह मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री का हुआ दौरा पर कोरिया जिले के विधायक ही रही नदारद जिसे लेकर चर्चाओं का बाजार रहा गर्म, आखिर ऐसा क्या है यह जब मंत्री आते हैं तो स्थानीय विधायक कार्यक्रम से नदारद हो जाती हैं इनके ना होने की वजह से इनके जिले के कार्यक्रम में नवीन जिला के एमसीबी के दोनों विधायकों ने मोर्चा संभाला और प्रभारी मंत्री के समक्ष उपस्थित रहे, इस बीच शिकायतें भी हुई पर शिकायतों को नजर अंदाज किया गया, प्रभारी मंत्री से बोलने का बहुत कम मौका मिला यहां तक की कोरिया के कार्यकर्ता भी कम देखें एमसीबी के कार्यकर्ता ही कार्यक्रम में भीड़ दिखाइए, सवाल वही है कि 30 अप्रैल को प्रभारी मंत्री के आने का प्रोटोकॉल जारी हो गया था पर विधायक को जानकारी होने के बावजूद कार्यक्रम में पहुंचना उचित नहीं समझा, जबकि उन्हीं के जिले का यह कार्यक्रम था बाकी तो मेहमान थे अगबाई इन्हें करनी थी पर अगुवाई किसी और ने की।
अफसर नही सुनते,
प्रभारी मंत्री से कांग्रेसियों ने की शिकायत
मंत्री ने कहा विधायक को बताईये पर जिस विधायक को बताना था वह विधायक तो कार्यक्रम में थी नदारद तो सोने कौन? चुनाव की तैयारियों में लगने को कहा का कांग्रेसियों से पर सवाल यही है कि क्या कांग्रेसी सिर्फ चुनाव के तैयारी के लिए कांग्रेस में जुडे हैं या फिर उनका भी कोई मान सम्मान इस पार्टी में रहेगा, मान सम्मान के लिए उपेक्षित कांग्रेसी शिकायत कर रहे हैं पर शिकायत को नजर अंदाज करना आगामी चुनाव के लिए सही नहीं, क्या कांग्रेसियों को सिर्फ चुनाव जिताने तक ही पूछा जाएगा? क्या उनका काम से चुनाव जिताना है? अपनी सरकार में मान सम्मान पाना क्या उनका हक नहीं? आज कांग्रेसी अपने हक के लिए लड़ रहे हैं जीत तो विधायक की होती है पर जीत दिलाने वाले भी कांग्रेस के कार्यकर्ता होते हैं पर इनकी उपेक्षा कहां तक बर्दाश्त होगी।
साढ़ढ़े 3 साल के कार्यकाल में मुझसे, विधायक या कार्यकर्ताओं से जो भी गलतियां हुई हो उसे दूर कर मतदाताओं तक पहुंच
कोरिया जिले के प्रभारी व छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू आज एक दिवसीय कोरिया जिले के प्रवास पर पहुंचे। जहां पुलिस लाइन हेलीपैड पर कांग्रेसियों ने उनका भव्य स्वागत किया। रायपुर से भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरों भी प्रभारी मंत्री के साथ बैकुंठपुर पहुंचे। प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू जिला कांग्रेस भवन पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेसियों के साथ बैठक में सभी कांग्रेसियों को आगामी विधानसभा चुनाव में अभी से जुट जाने को कहा। उन्होंने कहा कि साढ़े 3 साल के कार्यकाल में मुझसे, विधायक या कार्यकर्ताओं से जो भी गलतियां हुई हो उसे दूर कर मतदाताओं तक पहुंच शासन की योजनाओं की जानकारी देकर चुनावी प्रक्रिया आरंभ कर दी जाए। बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसी महमूद ने प्रशासनिक अफसरों द्वारा कांग्रेसियों की बात नहीं सुनने का मुद्दा रखा। जिस पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर ने भी कहा की अफसर कांग्रेसियों को महत्व नहीं देते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया में भी युवक कांग्रेस के अध्यक्ष ने कांग्रेसियों का दुख व्यक्त किया था। जिस पर प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि इस संबंध में सभी कार्यकर्ता अपने स्थानीय विधायकों के समक्ष अपनी बातों को रखें। बैठक के दौरान भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो, मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल, नगर निगम मेयर कंचन जायसवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, योगेश शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, प्रदीप गुप्ता, शैलेंद्र सिंह, अशोक जायसवाल, अनिल जयसवाल, नपा उपाध्यक्ष आशीष यादव, कमलकांत साहू, रामकृष्ण साहू सहित अनेक कांग्रेसी उपस्थित रहे।