- अधिकारियों के आंखों में धूल झोंक राजस्व की कर रहे चोरी
- अंतरराज्यीय बस मालिक यात्रियों व अधिकारियों के आंखों में धुल झोख कर रहे मोटी कमाई।
- अंतरराज्यीय बस सेवा देने वाले बस मालिक यात्रियों व संबंधित विभाग को बना रहे मूर्ख।
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 02 मई 2022 (घटती-घटना)। अम्बिकापुर से रीवा तक परमिट लेकर इलाहाबाद तक चलने वाली प्रयाग और पक्षीराज बस में बीते 2 दिवस से शहडोल में यात्रियों के साथ बड़ी हुज्जत और जबरदस्ती की जा रही है अंबिकापुर से रीवा और इलाहाबाद के नाम पर सवारियों को भरकर ले जाया जाता है और स्थानीय बस स्टैंड गुंडों के दम पर रायपुर तरफ से आने वाली बस में जबरदस्ती ठूस ठूस कर बैठाया जा रहा है, जिसकी शिकायत यात्रियों ने स्थानीय प्रशासन में करना चाही थी लेकिन बस मालिक वहां पहुंचकर माफी मनमौल कर मामले को रफा-दफा कर दिया है, यात्रियों ने कोरिया जिला प्रशासन से बस मालिक के द्वारा किए जा रहे गंदे बर्ताव और धोका देकर बस में बैठाने वाले एजेंटों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
ज्ञात हो कि पिछले कई महीनों से काफी विवादों के बीच चल रही प्रयाग एवं पक्षीराज बस ने यात्रियों के साथ शहडोल में ले जाकर रात के अंधेरे में सुनसान स्थान पर दूसरी बस में जबरदस्ती बैठा कर रीवा इलाहाबाद की ओर ले जाया जा रहे है सवारियों के अनुसार एक बस उसी समय रायपुर से आती है जो पहले से ही भरी रहती है उसमें अंबिकापुर तरफ से जाने वाले बस के यात्रियों को जबरदस्ती बैठाने का काम वहां के बस मालिकों के गुंडों लथेतों के द्वारा किया जा रहा है, सबसे बड़ी समस्या महिलाओं के साथ हो रही है जिन यात्रियों के साथ महिलाएं जा रही हैं वह यात्री किसी भी तरह का विरोध ना करके शांत हो करके इनके द्वारा दी जा रही प्रताडऩा को सह रहे हैं सिर्फ महिलाओं को सीट दे दिया जाता है और पुरुषों और बच्चों को एक स्लीपर में चार-चार पांच-पांच लोगों को बैठाकर जानवरों जैसा व्यवहार कर बस इलाहाबाद की तरफ बस को भेजा जाता है, अंबिकापुर बिश्रामपुर सूरजपुर बैकुंठपुर चर्चा मनेंद्रगढ़ में इस बस के एजेंट सक्रिय हैं जो यात्रियों के साथ धोखा करके यात्रियों को इलाहाबाद रीवा का टिकट देते हैं यात्रियों के साथ धोखा करके उन्हें उक्त बसों में बैठा कर रीवा इलाहाबाद की तरफ रवाना करते हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बस का परमिट अंबिकापुर से रीवा है जब उत्तर प्रदेश में परिवहन विभाग द्वारा तगड़ी चेकिंग लगाई जाती है तो यह बस मालिक शहडोल में बसों को पलटी करके भेजना शुरू कर देता है इन दिनों उत्तर प्रदेश में अवैध परिवहन के लिए प्रदेश सरकार का इस सख्त है इसलिए जिस गाड़ी का परमिट है उसी में दो बसों की सवारी भरकर भेजा जाता है बस संचालकों के अत्याचार से छत्तीसगढ़ के यात्री काफी परेशान हो गए हैं यात्रियों से पहले किराया ले लिया जाता है और उस कंडक्टर को बदल दिया जाता है उसके स्थान पर उसी कंपनी की दूसरी बस लग जाती है और बलपूर्वक इस बस से दूसरी बस में यात्रियों को ठूस ठूस कर बैठाया जाता है। एक तरफ जहां सारी ट्रेनें बंद है मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की तरफ जान वाले यात्री काफी परेशान हैं वही मध्य प्रदेश के बस मालिक यात्रियों की मजबूरी का नाजायज फायदा उठा कर अपनी मनमानी पर उतारू हैं, यात्रियों की शिकायत भी शहडोल जिले में नहीं सुनी जा रही है।