मनेन्द्रगढ़@चिरमिरी मेयर कंचन जायसवाल ने किया पौनी पसारी बाज़जार निर्माण कार्य का लोकार्पण

Share


मनेन्द्रगढ़ 01मई 2022 (घटती घटना)/ चिरमिरी नगर पालिक निगम की महापौर कंचन जायसवाल ने मनेन्द्गगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल के जन्मदिन के शुभ अवसर पर चिरमिरी शहर में स्थित पौनी पसारी बाज़ार का लोकार्पण कर जनता को समर्पित की ।
गौरतलब है की छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में प्रदेश सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित कर रही है । इसी तारतम्य में मनेन्द्गगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल के जन्मदिवस पर राज्य प्रवर्तित पौनी पसारी योजना मद अंतर्गत वार्ड क्रमांक 31 गोदरीपारा चिरमिरी में 15 चबूतरों का साप्ताहिक बाज़ार निर्माण का लागत राशि 20.08 लाख, इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 40 डोमनहिल में 18.38 लाख के बाजार निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 01 मालवीय नगर पोंड़ी में साप्ताहिक बाजार निर्माण कार्य 19.69 लाख, वार्ड क्रमांक 28 बड़ाबाजार निर्माण कार्य 19.85 लाख का लोकार्पण किया गया । लोकार्पण अवसर पर महापौर कंचन जायसवाल ने कहा की इस योजना से स्थानीय व्यवासायियो को एक बेहतर प्लेटफार्म इस बाज़ार के माध्यम से मिल सकेगा । उन्होंने आगे कहा की चिरमिरी के लिए सदैव चिंतित रहती हूँ यहाँ के विकास के लिए मैं हमेशा आगे रहूंगी । महापौर कंचन ने आगे कहा की राज्य सरकार समाज के अंतिम छोर में खड़े हुए व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने, उनके आर्थिक एवं जीवन स्तर को सुधारने तथा उन्हें सम्मानपूर्वक जीवन यापन के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने दृढ़संकल्पित है । इस दिशा में शासन ने दर्जनों योजनाओं का क्रियान्वयन किया है । और इसका लाभ लोगों को मिल रहा है । उन्होने कहा कि पौनी पसारी योजना का प्रमुख उद्देश्य है कि परम्परागत व्यवसाय करने वाले लोगों को अपने व्यवसाय संचालन के लिए सुविधापूर्ण स्थान एवं बाजार मिल सके, जहां पर वे सुविधा एवं सम्मान के साथ अपने व्यवसाय संचालित कर सके ।इस दौरान एल्डरमैन बलदेव दास, एमआईसी सोहन खटीक, संदीप सोनवानी, पार्षद प्रेम शंकर सोनी,इंद्रजीत सिंह छाबड़ा, गनी अनवर,नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply