कोरबा@जल जीवन मिशन में लाखों खर्च पर नहीं मिल रहा घर-घर पानी

Share

कोरबा 02 मई 2022 (घटती-घटना)। जल जीवन मिशन में लाखों- करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा । अधिकारियों का जमीन पर न उतरना ,इसका मुख्य कारण है। गांवों में बनी पानी टंकी शो पीस बनी हुआ है। करतला विकासखंड के ग्राम पंचायत बोतली में जल जीवन मिशन योजना से हर घर में जल पहुंचाने के उद्देश्य से पानी की टंकी का निर्माण करा दिया गया, पाइपलाइन का भी विस्तार हुआ है , लेकिन पाइप जमीन के ऊपर रह गया । जगह-जगह पाइप फटए हुए है , नतीजतन पानी तो लीकेज हो रहा । गाँव में बने पानी टंकी से ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति करने के लिए निर्माण किए गए नल से एक बूंद पानी तो नहीं निकल सका पर निर्माणाधीन नल टूटने लगे है। लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी ग्रामीण पानी को तरस रहे हैं


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply