अम्बिकापुर,02 मई 2022(घटती-घटना)। . भारतीय राष्ट्रीय बास्केटबॉल लीग थ्री ऑन थ्री भिलाई छत्तीसगढ़ में 29 अप्रैल से 1 मई 2022 तक आयोजित किया गया था। जिसमें सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ बाल खिलाडिय़ों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। फाइनल मैच में भिलाई को टक्कर देते हुए सरगुजा जिला बालिका टीम ब्लू फाइटर- उपविजेता रही। इस टीम में साक्षी भगत, खुशबु गुप्ता, प्रज्ञा मिश्रा, रागनी अगरिया थीं। सरगुजा जिला की दूसरी बालिका टीम सरगुजा रायल चौथा स्थान रहा। इस टीम में रिमझिम मिश्रा, साक्षी तिर्की, सुलेखा टोप्पो, श्रेया दास थी। आयोजन में सरगुजा जिला जुनियर बालिकाओं की दो टीमों ने भाग लिया था। दोनों टीमों ने अपने-अपने पुल के मैचेस में सभी मैज को जितते हुए सेमीफाइनल मुकाबले में जगह बनाए। भारतीय राष्ट्रीय बास्केटबॉल लीग थ्री ऑन थ्री भिलाई के सेमीफाइनल मैच सरगुजा के दोनों टीमों को आपस में खेलना पड़ा। इस सरगुजा जिला की बालिका बास्केटबाल टीम में एक टीम फाइनल में और दूसरा टीम को हार्डलाईन मैच खेलना पड़ा। सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के सचिव व राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि यह आयोजन भारतीय बास्केटबाल संघ के तत्वावधान यह में यह 20 शहरों में आयोजित था। इस प्रतियोगिता में सरगुजा जिला के बालिका टीम का शुरू से शानदार प्रदर्शन था। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जीले से तीन या चार – चार टीमें भाग लिए थे। सरगुजा जिला से दो टीमें भाग ली थी।
