रायपुर@25 मई श्रद्धा΄जलि दिवस : झीरम हमले के शहीदो΄ की याद मे΄ प्रदेशभर मे΄ मनाया जाएगा श्रद्धा΄जलि दिवस, आदेश जारी

Share


रायपुर, 02 मई 2022।
झीरम हमले के शहीदो΄ की याद मे΄ प्रदेशभर मे΄ 25 मई को झीरम श्रद्धा΄जलि दिवस मनाया जाएगा. इसका आदेश सामान्य प्रशासन विभाग छग शासन के स΄युक्त सचिव स΄जय अग्रवाल ने सभी कलेटरो΄ को जारी किया है.
25 मई को सभी शासकीय और अर्द्ध शासकीय कार्यालयो΄ मे΄ श्रद्धा΄जलि सभा आयोजित की जाएगी. दो मिनट मौन धारण कर झीरम नसली हि΄सा मे΄ शहीद जवानो΄ को श्रद्धा΄जलि दी जाएगी. इस दौरान सभी नसलवाद व हि΄सा से डटकर सामना करने का स΄कल्प ले΄गे.
साल 2013 के अ΄त मे΄ विधानसभा चुनाव होने थे. 10 सालो΄ से साा से दूर का΄ग्रेस जीतने के लिए पूरा जोर लगा रही थी. इसी कड़ी मे΄ का΄ग्रेस ने पूरे राज्य मे΄ परिवर्तन यात्रा निकालने की तैयारी की. 25 मई के दिन का΄ग्रेस ने सुकमा मे΄ परिवर्तन रैली आयोजित की. रैली खत्म होने के बाद का΄ग्रेस नेताओ΄ का काफिला सुकमा से जगदलपुर जा रहा था.
काफिले मे΄ करीब 25 गाडिय़ा΄ थी΄, जिनमे΄ 200 नेता सवार थे. शाम करीब 4 बजे काफिला झीरम घाटी से गुजर रहा था. यही΄ पर नसलियो΄ ने पेड़ो΄ को गिराकर रास्ता ब΄द कर दिया. गाडिय़ा΄ रुकी΄ और इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, पेड़ो΄ के पीछे छिपे 200 से ज्यादा नसलियो΄ ने ताबड़तोड़ फायरि΄ग शुरू कर दी. इस हमले मे΄ का΄ग्रेस प्रदेश अध्यक्ष न΄दकुमार पटेल और उनके बेटे दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई.
महे΄द्र कर्मा के शव पर चढक़र किया था डा΄स
शाम के करीब साढ़े 5 बजे नसली पहाड़ो΄ से उतर आए और एक-एक गाड़ी चेक करने लगे. जो लोग जि΄दा थे उन्हे΄ ब΄धक बनाया जा रहा था. इसी बीच एक गाड़ी से महेन्द्र कर्मा नीचे उतरे और कहा कि ‘मुझे ब΄धक बना लो, बाकियो΄ को छोड़ दो’. नसलियो΄ ने महे΄द्र कर्मा की थोड़ी दूर ले जाकर बेरहमी से हत्या कर दी. हमले मे΄ 30 से भी ज्यादा लोगो΄ की मौत हुई. का΄ग्रेस के उस वक्त के अधिका΄श बड़े नेता और सुरक्षा बल के जवान शहीद हुए. बस्तर टाइगर महे΄द्र कर्मा के शरीर पर करीब 100 गोलिया΄ दागी΄ और चाकू से 50 से ज्यादा वार किए. हत्या के बाद नसलियो΄ ने उनके शव पर चढक़र डा΄स भी किया था.


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply