????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

अम्बिकापुर@पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से तापमान में 5 डिग्री का गिरावट,लू से मिली राहत

Share

अम्बिकापुर,02 मई 2022(घटती-घटना)। तपती धूप व गर्मी के बीच अचानक मौसम में आई परिवर्तन ने लोगों को राहत देने का काम किया है। सोमवार को तेज धूल भरी आंधी से तापमान में 5 डिग्री का गिरावट दर्ज किया गया है। 30 अपै्रल को अंबिकापुर का तापमान 42.2 तक पहुंच चुका था। वहीं मौसम विभाग ने मई का महीना शुरू होते ही तपती धूप से राहत मिलने का अनुमान लगाया था। मौसम विभाग के पूर्व अनुमान के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मई के प्रारंभ में गर्म हवा के थपेड़ों से कुछ राहत मिलने का अनुमान लगाया था। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण एक मई को आसमान में बादल छाए रहे। हालांकि पहले दिन बादल का प्रकोप ज्यादा नहीं दिखा। पूरे दिन सूर्य व बादल के बीच आंखमिचौली का खेल चलती रही। वहीं दो मई की सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे। पूरे दिन मौसम ठंडा रहा। शाम चार बजते शहर सहित आस पास के क्षेत्रों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी के साथ मेघ गर्जन होता रहा। हालांकि सुबह से शाम के बीच हल्की बूंदा बांधी भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार नगरमें 0.2 मिमी वर्षा दर्ज किया गया है। वहीं आसमान में बादल की सक्रियता के कारण 5 डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। तापमान में गिरावट से तपती धूप व गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली है। मौसम विज्ञानी एएम भट्ट के अनुसार रविवार को द्रोणिका उत्तर- पश्चिम राजस्था से उत्तरी छत्तीससगढ़ तक प्रभावित था। यह द्र्रोणिका सोमवार को दक्षिण उत्तरप्रदेश, दक्षिण बिहार से होते हुए मणिपुर तक विस्तृत हो गया है। पछुआा के प्रभा से दक्षिण-पूर्व उत्तरप्रदेश तथा इसके नजदीकी क्षेत्रों में एक चक्रवात का परिसंचरण हो रहा है। इसके प्रभाव से सरगुजा संभाग सहित आस पास के क्षेत्रों में अगले दो से तीन दिनों तक भीषण गर्मी से राहत की उम्मीद है। अपै्रल महीने में सरगुजा संभाग लू की चपेट में था। 29 से 30 अपै्रल के बीच अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री से ज्यादा पहुंच चुका था। लोग तेज धूप व गर्म हवा की थपेड़ों से परेशान थे। भीषण गर्मी के कारण लोगों को घरों में भी राहत नहीं मिल रही थी। कूलर, पंख भी बेअसर साबित हो रहे थे। इसी बीच पश्चिमी विक्षोभी की सक्रियता के कारण तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस का गिरावट दर्ज किया गया है। सोमवार को अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री वहीं न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply