अम्बिकापुर@यूनाइटेड फोरम ऑफ ट्रेड यूनियन के वक्ताओं ने रखा अपना विचार

Share

अम्बिकापुर,02 मई 2022(घटती-घटना)। अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर यूनाइटेड फोरम ऑफ ट्रेड यूनियन सरगुजा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन अपने एवं सहयोगी साथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न ट्रेड यूनियनों राज्य सरकार के कर्मचारी संगठनों सेवानिवृत्त पेंशनर के साथी भी उपस्थित रहे। ध्वजारोहण एमएसआर यूनियन के अध्यक्ष एवं यूनाइटेड फोरम ऑफ ट्रेड यूनियन के महासचिव प्रवीण सिंह ने किया। एटक यूनियन के साथी किरण सिन्हा आदिवासी एकता महासभा के साथी सुरेंद्र लाल सिंह छत्तीसगढ़ आदिवासी छत्तीसगढ़ किसान सभा से साथी बाल सिंह छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान सभा से अनिल द्विवेदी बीएसएनएल एंप्लाइज यूनियन से प्रजापति छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष साथी शैलेंद्र वर्मा छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ के संभागीय सचिव संभागीय अध्यक्ष मोहम्मद सईद अंसारी छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर्स कल्याण संघ के उपप्रांतीय अध्यक्ष अनंत सिन्हा, एमपी एमएसआर यूनियन से सचिव रघुनाथ प्रधान, रामजी तिवारी महिला किसान सभा से नीलम कुमारी आदि ने शिकागो के शहीदों को याद करते हुए अतीत के संघर्षों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में सायंकाल 5:30 बजे घड़ी चौक से मजदूर दिवस के अवसर पर शहर के मुख्य मार्ग होटल देव, संगम चौक, महामाया चौक तक वहां से उसी मार्ग से रैली वापिस घड़ी चौक पर समाप्त हुई। रैली में मुख्य रूप से मई दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित करो सार्वजनिक संस्थानों का निजी करण बंद करो सार्वजनिक संस्थानों को कौडय़िों के दाम बेचना बंद करो एमएसपी को कानूनी दर्जा दो बढ़ती महंगाई पर रोक लगाओ कारपोरेटपरस्त श्रम कानूनों में संशोधन निरस्त करो न्यूनतम वेतन 26000 रुपए न्यूनतम पेंशन 10000 रुपए शासकीय संस्थानों में रिक्त पदों की भर्ती शीघ्र की जाए ठेका प्रथा पर रोक लगाई जाए संविदा एवं दैनिक वेतन कर्मचारियों की सेवाएं नियमित की जाय नियमित सेवा किए जाने तक पूर्ण वेतनमान शासकीय सेवकों की भांति दी जाए पुरानी पेंशन योजना लागू करो आदि मांगो को लेकर अपनी आवाज बुलंद की। रैली के अंत में घड़ी चौक पर शिकागो के शहीदों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी। सभा के अंत में भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा के साथियों के द्वारा शिकागो के शहीदों को और श्रद्धांजलि स्वरूप जन गीतों का आयोजन किया गया। जिसकी अगुवाई इप्टा के अध्यक्ष साथी अंजनी पांडे ने किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा हाल ही में किसी भी प्रकार के आयोजन के पूर्व प्रशासनिक अनुमति एवं स्वीकृति को जन आंदोलन एवं जन भावनाओं को कुचलने का कुत्सित प्रयास बताते हुए तीव्र निंदा की गई एवं विरोध स्वरूप आदेश की प्रतियां जलाते हुए तत्काल वापसी की मांग की गई। कारपोरेटपरस्त श्रम कानूनों में संशोधन वापस लिए जाने श्रम कानूनों को लागू किए जाने बुलडोजर संस्कृति पर रोक लगाने देश की एकता अखंडता एवं धर्मनिरपेक्षता के मूल्यों की रक्षा करें सांप्रदायिक उन्माद की स्थिति पर रोक लगाने एमएसपी को कानूनी दर्जा देने असंगठित मजदूरों को सरकार की योजनाओं का समस्त लाभ दिए जाने सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत किए जाने दवाओं पर जीएसटी शून्य किए जाने एवम कार्य अवधि के घंटे 8 किए जाने सार्वजनिक संस्थानों एवं बैंकों के संविलियन पर रोक लगाए राज्य सरकार के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को लंबित 34त्न महंगाई भत्ता शीघ्र दिए जाने पेंशनरों के हित में धारा 49 विलोपित किए जाने आदि मांगों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रस्ताव की ओर माननीय प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रपति महोदय जी को ध्यानाकर्षण सभा के माध्यम से किया गया मई दिवस को स्थानीय अवकाश में शामिल कर कलेक्टर के द्वारा ऐच्छिक अवकाश दिए जाने की मांगो प्रमुखता से उठाया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मध्यान भोजन, रसोईया एवं मितानिन के संघों द्वारा सरकार के समक्ष प्रस्तुत न्यायोचित मांगों का निराकरण करने पर बल दिया गया। इस पूरे आयोजन में कार्यक्रम में शामिल होने वाले विभिन्न ट्रेड यूनियन के साथियों का सराहनीय योगदान रहा जिसमें मुख्य रूप से ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन से साथी धन्नाराम साथी गौतम बीएसएनल एंप्लाइज यूनियन से प्रजापति, त्रिभुवन दुबे अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ से जूली नायक एमपी एमएसआर यूनियन से प्रवीण सिंह रघुनाथ प्रधान रामजी तिवारी छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ से शैलेंद्र वर्मा सुधीर तिवारी यूनाइटेड फोरम ऑफ ट्रेड यूनियन आनंद सिन्हा छत्तीसगढ़ किसान सभा से अनिल द्विवेदी बाल सिंह सीपी शुक्ला छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ से सऊद अंसारी प्रत्यूष पांडे छत्तीसगढ़ आदिवासी एकता महासभा सुरेंद्र सिंह नीलम सिंह छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर कल्याण फंक्शन संघ से लल्लन बारी उपस्थित थे। यूनाइटेड फोरम ऑफ ट्रेड यूनियन सरगुजा कार्यक्रम में उपस्थित एवं सहयोग देने वाले सांस्कृतिक आयोजन के लिए भारतीय जन नाट्य संघ एवं भगत सिंह एकेडमी का आभार व्यक्त किया एवम कार्यकर्म को विशेष रूप से सफल बनाने के लिए प्रचार प्रसार की कड़ी में प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीपी शुक्ला एवम श्याम गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply