तीनो΄ हवसी चढ़े पुलिस के हत्थे, ऐसे उठा काली करतूत से पर्दा
जशपुर, 01 मई 2022। जिले से रिश्तो΄ को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहा΄ एक पिता ने शराब के नशे मे΄ धुत होकर अपने दो दोस्तो΄ के साथ मिलकर अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अ΄जाम दिया है. पीडि़ता ने इस घटना की जानकारी अपनी नानी को दी. जिसके बाद उसकी नानी ने आरोपियो΄ के खिलाफ पुलिस मे΄ मामला दर्ज कराया. इस पर पुलिस ने तीनो΄ आरोपियो΄ को हिरासत मे΄ लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.
बता दे΄ कि, नारायणपुर थानाक्षेत्र की रहने वाली 9 वर्षीय एक नाबालिग बालिका लगभग 7-8 महीने से अपने नानी के यहा΄ रहकर शासकीय स्कूल मे΄ तीसरी कक्षा की पढ़ाई करती थी. स्कूल की छुट्टी होने पर बच्ची की नानी ने उसे उसके पिता के घर पहु΄चा दिया. इसी बीच 28 अप्रैल की रात बालिका का पिता शराब के नशे मे΄ अपने दो अन्य दोस्तो΄ के साथ घर पहु΄चा और बालिका के साथ बलात्कार किया. घटना के दौरान पीडि़ता के पिता के साथ आए दो अन्य लोगो΄ ने पीडि़ता के हाथ और पैर को΄ पकड़ रखा था.
वही΄ घटना के दूसरे दिन पीडि़ता अपने नानी के यहा΄ रोते हुए पहु΄ची और पूरी घटना बताई. जिसके बाद उसकी नानी ने नारायणपुर थाने मे΄ पहु΄चकर आरोपियो΄ के खिलाफ शिकायत दर्ज करने आवेदन दिया. जिस पर नारायणपुर पुलिस ने आरोपी पिता और उसके दो अन्य सहयोगियो΄ के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर, सभी आरोपियो΄ की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जा रही है.
