अम्बिकापुर@स्कूटी सहित कुरियर का सामान चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Share

अम्बिकापुर, 01 मई 2022 (घटती-घटना)। . 18 अपै्रल को प्रतिक्षा बस स्टैंड से कुरियर सामान सहित स्कूटी चोरी हो गई थी। पीडि़ता ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से स्कूटी व कुरियर सामान भी जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के ग्राम लटोरी निवासी मत्रा मिर्रे पिता पनिका राम उम्र 20 साल कुरियर सेंटर में काम करती है। वह 18 अपै्रल को अपनी स्कूटी क्रमांक सीजी 15 डीएक्स 5143 से अंबिकापुर प्रतिक्षा बस स्टैंड आई थी। स्कूटी में कुरियर का सामान भी था। वह बस स्टैंड परिसर में सामान सहित स्कूटी खड़ी कर बस का पता करने गई थी। तभी अज्ञात चोर ने उसकी सातान सहित स्कूटी चोरी कर ली। वह इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर पता तलासी की जा रही थी। 1 मई को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी सुनिल एक्का पिता राम एक्का उम्र 34 वर्ष निवासी बकमेर मेड्राकला चौकी मणिपुर स्कूटी व सामान छिपा कर अपने घर में रखा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के घर दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से स्कूटी व कुरियर का सामान भी जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में निरीक्षक भारद्वाज सिंह, उप निरीक्षक सरफाराज फिरदौसी, मंटू गुप्ता, विमल गुप्ता, सहबाज अंसारी, सैनिक दिलीप का सक्रिय योगदान रहा।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply