अम्बिकापुर@कीटनाशक सेवन कर महिला ने दी जान

Share

अम्बिकापुर, 01 मई 2022 (घटती-घटना)। . पति से नाराज पत्नी ने शनिवार की रात कीटनाशक सेवन कर ली। उसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्तपताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सीता बाई पति शनि राम उम्र 26 वर्ष लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम उदारी की रहने वाली थी। वह शनिवार की सुबह पति को बोली की वैद्य को बुलाकर लाओ। पति वैद्य को बुलाने गया पर वद्य देर रात तक नहीं आया। इससे नाराज सीता बाई ने कीटनाशक सेवन कर कीटनाशक का डब्बा पति के सामने फेंक दी और कही की तुमसे एक काम भी समय पर नहीं होता है। परिजन उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाए। जहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply