अम्बिकापुर,30 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। आज दिनांक 30 अप्रैल 2022 को सरगुजा जिले के पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में जिले के समस्त थाना एवं चौकी में एक साथ सायं 5:00 से 7:00 के मध्य हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया गया । जिसे सभी थाना एवं चौकियों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत चौक चौराहों में वाहन चेकिंग करते हुए हेलमेट लगाकर चलने वाले राहगीरों को चॉकलेट देकर सम्मानित किया गया । वहीं दूसरी ओर जिन्होंने हेलमेट नहीं लगाया था उनको समझाईस के साथ चेतावनी दी गई है । साथ ही साथ तीन सवारी में वाहन चलाने वालों को भी चेतावनी दिया गया है । इसके पश्चात यह अभियान लगातार जारी रहेगा किंतु इसके बावजूद हेलमेट या तीन सवारी दोपहिया वाहनों में चलेंगे ,तो यातायात के नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।
इस दौरान नवागत पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के द्वारा यातायात के नियमों का पालन एवं हेलमेट लगाकर चलने की नसीहत दी है ।तथा तीन सवारी भी दोपहिया वाहनों में नहीं चलने की अपील की है। आम जनता से यह अपेक्षा की गई है कि इसमें वह सहयोग प्रदान करेंगे क्योंकि अधिकांशत: यह देखा गया है कि बिना हेलमेट चलाकर दुर्घटनाग्रस्त हुए लोगों में मृत्यु दर काफी ज्यादा पाई गई है ।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …