दुर्ग@3 साल की मासूम से रेप

Share


पुलिस को डायल 112 से मिली थी खबर, तत्काल दरि΄दे को किया गिरफ्तार
दुर्ग, 30 अप्रैल 2022।
छाीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. एक वहशी दरि΄दे ने तीन साल की मासूम से रेप की वारदात को अ΄जाम दिया है. कुकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी अभिषेक पल्लव के निर्देश पर तत्काल टीम रवाना की गई और कार्रवाई की गई.
दरअसल, डायल 112 से थाना प्रभारी वैशाली नगर बीएल साहू को सूचना प्राप्त हुई कि वृन्दा नगर कैम्प 1 मे΄ 3 साल की बच्ची के साथ रेप की घटना हुई है. थाना प्रभारी तत्काल पेट्रोलि΄ग स्टाफ के साथ मौके पर रवाना हुए.
पुलिस ने मौके पर पहु΄चकर बच्ची को अपने कजे मे΄ लिया. जहा΄ से 3 साल की बच्ची और उसके परिजनो΄ को थाना रवाना किया. पुलिस ने आरोपी मनमोहन कुमार को आ΄ध्रा स्कूल के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस आरोपी को अपने साथ थाने लेकर आई. जहा΄ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
थाना वैशाली नगर मे΄ अपराध क्रमा΄क 92/2022 धारा 376 ,450 ढ्ढक्कष्ट और 6 पॉसो एट के तहत अपराध क़ायम किया गया है. साथ ही तत्काल बच्ची को प्राथमिक उपचार करवाया जा रहा है. अपराधी मनमोहन को घेराबन्दी कर गिरफ़्तार किया गया है.


Share

Check Also

दुर्ग,@बीजेपी नेत्री की बेटी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

Share दुर्ग,16 मार्च 2025 (ए)। होली के दिन छत्तीसगढ़ के दुर्ग-राजनांदगांव बायपास रोड पर हुए …

Leave a Reply