जनकपुर 29 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। जिले के जनकपुर थाना अंतर्गत अवैध शराब का परिवहन करते एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसके पास से देशी और अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जनकपुर निरीक्षक तेजनाथ सिंह ने बताया की पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ़ राकेश कुमार कुर्रे के मार्गदर्शन में अवैध शराब बिक्री और परिवहन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 28 अप्रैल 2022 को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम घुघरी का रामराज सिंह पिता छोटेलाल सिंह गोंड़ नागपोखरी मध्यप्रदेश की ओर से एक झोला में देशी मदिरा प्लेन और अंग्रेजी शराब बेचने के लिये लेकर आने वाला है।
मुखबिर की सूचना पर जनकपुर पुलिस ने घुघरी बेरियर तिराहा के पास घेराबंदी करके रामराज सिंह को पकड़ लिया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से प्लास्टिक झोला में देशी प्लेन मदिरा 25 पाव, गोवा विस्की 7 पाव, एम्प्रीयल ब्लू 3 पाव, मेकडवल न0 वन 3 पाव कुल 38 पाव को बिक्री हेतु परिवहन करते पाया गया। सील बंद देशी प्लेन मदिरा व अंग्रेजी शराब की कुल मात्रा 3840 एमएल और कीमत लगभग 3960 रूपये है। मामले में आरोपी रामराज सिंह पिता छोटेलाल सिंह जाति गोंड़ उम्र 36 वर्ष निवासी हरचोका थाना जनकपुर जिला कोरिया को धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर मामला गैर जमानती होने से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।
