खडग़वां@बच्चों ने दिखाया अपना हुनर

Share


खडग़वां, 29 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग एवं नई शिक्षा नीति 2020 के मंशानुसार विद्यर्थियों में अंतर्निहित कला को मँच प्रदान करने का है, ताकि विद्यार्थी आत्म निर्भर बन सके। समग्र शिक्षा में विगत वर्ष प्रिंट रीच वातावरण निर्माण हेतु संस्थाओं को सात सौ पचास रुपये प्रदाय किया गया था। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बंजारीडाँड़ के बच्चों ने अपने विद्यालय को आकर्षक बनाने का बीड़ा स्वयं उठाया है। शासन द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए 24 अप्रैल से अवकाश घोषित की गई है। बच्चे स्व प्रेरित होकर प्रात: शाला में उपस्थित होकर वाल पेंटिग का कार्य कर रहें है।दीवारों में गणित ,विज्ञान के आकर्षक चिन्ह एवं चित्र उकेर रहें है।
बच्चों की प्रतिभा को अवसर देते हुए प्रधान पाठक शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, शिक्षिका श्रीमती अनिता सिंह,सरिता सिंह की प्रेरणा से कु0 सुप्रिया, पूर्णिमा, शाँति, रोशनी, पूर्णिमा कुर्रे ,नीरज साहू,प्रितम राजवाडे, सत्यम अपना हुनर दिखा रहें है।आकर्षक वाल चित्र को देख कर खण्ड शिक्षा अधिकारी डी0पी0 मिश्रा, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता, बी0आर0सी0 ओमशंकर पैकरा ,संकुल समन्वयक कन्हैया लाल ने बच्चों को शुभकामनाएं दी।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply