बैकुण्ठपुर, 29 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ में खेती किसानी का प्रथम त्यौहार अक्ती तिहार (अक्षय तृतीया पर्व) के पूर्व 25 अप्रैल को स्व. डॉ. रामचन्द्र सिंहदेव कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र कोरिया के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे रंगोली प्रतियोगिता, भाषण, निबन्ध लेखन, गीत एवं कविता लेखन, प्रश्नोत्तरी एवं खेलों में भाग लिया गया। रंगोली प्रतियोगिता कृषि विषय पर, भाषण प्रतियोगिता परम्परागत खेती तब और जब विषय पर निबन्ध लेखन छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, गरुवा, घुरूवा, बाती पर आधारित था। गीत, कविता एवं निबंध लेखन हेतु छात्र-छात्राओं से लेख ऑनलाइन ईमेल के मध्यम से मंगाया गया। निर्णायक समिति द्वारा निबंध प्रतियोगिता में उदय कुमार सोनी, तुषार कान्त गुप्ता एवं कुमारी अवनी जायसवाल क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किये। गीत लेखन मे सचिन्द्र साहू प्रथम एवं कविता लेखन में कुमारी अवनी जायसवाल प्रथम एवं कुमारी रचना सिंह द्वितीय स्थान प्राप्त किये। रंगोली प्रतियोगिता में कुमारी आस्था मिश्रा प्रथम एवं कुमारी दीपाली गुप्ता द्वितीय स्थान प्राप्त किय। क्वीज में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमश: सचिन्द्र साहू, तुषार कान्त गुप्ता एवं उदय द्वारा प्राप्त किया गया। भाषण प्रतियोगिता में तुषार कान्त गुप्ता, उदय कुमार सोनी एवं कुमारी आस्था मिश्रा द्वारा क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। बैडमिंटन खेल में तुषार कान्त गुप्ता एवं कुमारी आस्था मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से प्रथम स्थान एवं उदय कुमार सोनी एवं कुमारी अवनी जायसवाल द्वारा संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया। विजेता प्रतिभागियों को कृषि विज्ञान केन्द्र, कोरिया में दिनांक 03 मई 2022 को आयोजित होने वाले अक्ती तिहार के दिन प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया जायेगा। सम्पूर्ण कार्यक्रम अधिष्ठाता महोदय डॉ. डी. के. गुप्ता के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। साथ ही अन्य स्टॉफ जैसे, डॉ. एन. के. मिश्रा, डॉ. एस. के.घृतलहरे, डॉ. संदीप नवरंग, डॉ. सुनिधी मिश्रा, डॉ. जान्हवी, डॉ. जयन्त राजवाड़े, डॉ. अमित कुमार पैंकरा, कु. शिवानी यादव, श्री के.पी. पाण्डे, के. पी. नामदेव, नितिन, विजय कुजूर, श्रीमती पूनम सिंह, के.के. साहू, प्रभात गुप्ता, श्रीमती उर्मिला, सुदामा, राहुल एवं विष्णु आदि उपस्थित रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …