रायपुर@नगरीय निकायों में महापौर,अध्यक्ष और पार्षद निधि में डेढ़ गुना बढ़ोत्तरी का आदेश जारी

Share


रायपुर., 29 अप्रैल 2022।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा नगरीय निकायों में महापौर, अध्यक्ष और पार्षद निधि की राशि को बढ़ाकर डेढ़ गुना करने की घोषणा के तारतम्य में शुक्रवार को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है. मुख्यमंत्री बघेल ने अपने निवास कार्यालय में 31 मार्च को आयोजित कार्यक्रम में ये घोषणा की थी.
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार 3 लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगर निगम में महापौर निधि की राशि डेढ़ करोड़ रुपये से बढ़ाकर सवा दो करोड़ रुपये, तीन लाख से कम जनसंख्या वाले नगर निगम में महापौर निधि की राशि 75 लाख रुपये से बढ़ाकर एक करोड़ 12 लाख 50 हजार रुपये की गई है.
इसी तरह 50 हजार से ज्यादा की जनसंख्या वाली नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष निधि की राशि 50 लाख से बढ़ाकर 75 लाख रुपये, 50 हजार से कम जनसंख्या वाली नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष निधि की राशि 25 लाख से बढ़ाकर 37.50 लाख रुपये, 10 हजार से अधिक जनसंख्या वाली नगर पंचायतों में अध्यक्ष निधि की राशि 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 22.50 लाख रुपये और 10 हजार से कम जनसंख्या वाली नगर पंचायतों में अध्यक्ष निधि की राशि 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये की गई है.
नगर निगमों में 6 लाख
हुई राशि
विभाग द्वारा पार्षद निधि और एल्डरमेन निधि में वृद्धि का आदेश भी जारी कर दिया गया है. जिसके अनुसार नगर पालिका निगम में पार्षद निधि 4 लाख रुपये से बढ़ाकर 6 लाख रुपये, नगर पालिका में पार्षद निधि 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 4.50 लाख रुपये और नगर पंचायत में पार्षद निधि 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर दी गई है.
इसी तरह नगर निगम में एल्डरमेन निधि की राशि 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 4.50 लाख रुपये, नगर पालिका में एल्डरमेन निधि की राशि 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये और नगर पंचायत में एल्डरमेन निधि की राशि डेढ़ लाख रुपये से बढ़ाकर 2.25 लाख रुपये की गई है.
बता दें कि इस निधि के तहत राज्य शासन द्वारा नगरीय निकायों को निकाय क्षेत्र अंतर्गत महापौरों, अध्यक्षों, पार्षदों की अनुशंसा पर विकास कार्य के लिए अनुदान राशि दी जाती है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान,जून में खोले जाएंगे 50 नए स्वामी आत्मानंद इंंग्लिश मीडियम स्कूल
स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रति लोगों के उत्साह को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जून 2022 से 50 नए स्कूल खोले जाने की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने आगे भी जितनी जरूरत होगी, उतने स्कूल तैयार करने की बात कही है.
बता दें कि राज्य में सरकारी स्कूल भी इंग्लिश मीडियम की तर्ज पर चलाए जा रहे हैं. सरकार ने गरीबों, वंचितों, निम्न आय वर्गों के लिए प्रदेश में 172 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले गए हैं. इस वर्ष सरकार ने 32 उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम के स्कूल खोलने का भी निर्णय लिया है.


Share

Check Also

रायपुर,@ आईईडी की चपेट में आने से जवान हुआ घायल

Share रायपुर,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही …

Leave a Reply