अम्बिकापुर@सरगुजा संभाग का मुख्यालय है,लां एंड ऑर्डर की बनी रहती है स्थिति’

Share


सरगुजा जिले की नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने आईजी से की सौजन्य मुलाकात

अम्बिकापुर,29 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। सरगुजा जिले की नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने सरगुजा जिले की कमान संभालने के पश्चात पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय कुमार यादव से सौजन्य मुलाकात कर पुष्पगुच्छ भेंट की। इसके पश्चात जिले की वस्तुस्थिति के बारे में चर्चा की। चर्चा के दौरान आईजी ने कहा कि जिला सरगुजा संभाग का मुख्यालय जिला है आये दिन यहां राजनीतिक लांॅ एंड ऑर्डर की स्थिति उत्पन्न होने के साथ-साथ शहर की यातायात व्यवस्था, शहर में अराजक तत्वों जैसे लोगों पर विशेष निगरानी रखने तथा चोरी की घटनाओं पर विशेष निगरानी रखने हेतु निरतंर पेट्रोलिंग व रात्रि गस्त कराने हेतु नव पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए।
आईजी ने कहा कि सरगुजा जिले की पुलिसिंग व्यवस्था में और कसावट लाएं जिसका अनुकरण रेंज के सभी पुलिस अधिकारी, कर्मचारी करें।
आईजी के निर्देशानुसार रक्षित केन्द्र अम्बिकापुर में मुख्यमंत्री के आगामी विधानसभा क्षेत्रों के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रक्षित केन्द्र अम्बिकापुर में संचालित तीन दिवसीय सीएम सेक्युरिटी क्लोज़ प्रोटेक्शन ट्रेनिंग कराया जा रहा है। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा आयोजित ट्रेनिंग में उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों के बीच उपस्थित होकर सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश व जानकारी दी गई। ट्रेनिंग ले रहे जवानों को आईजी स्पष्ट निर्देश दिया कि व्हीआईपी सुरक्षा व्यवस्था के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संचालित ट्रेनिंग में प्रशिक्षण कराने रायपुर से आये विशेष सुरक्षा अधिकारी, रक्षित निरीक्षक सरगुजा जयराम चारमाकों एवं अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply