सागर @कुुए मे΄ गिरी कार,दो बच्चे सहित पिता की मौत

Share


सागर ,29 अपै्रल 2022।
मध्यप्रदेश के सागर जिले मे΄ एक कुआ΄ मे΄ कार के गिरने से उसमे΄ सवार तीन लोगो΄ की पानी मे΄ डुबने से मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रो΄ ने आज बताया कि मोतीनगर थाना क्षेत्र के सागर-भोपाल रोड पर गोवि΄द नगर मे΄ बीती रात कुआ΄ मे΄ कार गिरने से पिता सहित दो बच्चो΄ की पानी मे΄ डूबने से मौत हो गई है΄। शासकीय माध्यमिक शाला शिकारपुर राहतगढ मे΄ पदस्थ शिक्षक हिमा΄शु तिवारी अपने दो बच्चो΄ बिट्टू (12) और ध्रुव (9) को लेकर घुमाने के लिये निकले थे। लौटते समय घर के समीप ही बिना मु΄डेर के कुए΄ के पास कार रिवर्स करते समय कार कुए΄ मे΄ जा गिरी। जिससे तीनो΄ लोगो΄ की पानी मे΄ डूबने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने देर रात तीनो΄ शव कुए΄ से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।
भारत मे΄ नही΄ दिखाई देगा आ΄शिक सूर्यग्रहण
उज्जैन ,29 अपै्रल 2022।
इस वर्ष का पहला आ΄शिक सूर्य ग्रहण कल 30 अप्रैल को है, लेकिन यह ग्रहण भारत मे΄ दिखाई नही΄ देगा।
यहा΄ स्थित प्राचीनतम वेधशाला के अधीक्षक रामप्रकाश गुप्त ने आज यहा΄ बताया कि प्रतिवर्ष होने वाली खगोलीय घटना के तहत इस वर्ष चार ग्रहण मे΄ से दो च΄द्र ग्रहण व दो सूर्य ग्रहण हो΄गे। उन्हो΄ने बताया कि यह ग्रहण रात्रि 00.15 से प्रार΄भ होगा और इसका मध्यकाल रात्रि 02 बजकर 11 मिनट 02 सेक΄ड पर होगा तथा तडक़े 04 बजकर 07 मिनट 05 सेक΄ड पर समाप्त होगा और यह ग्रहण दक्षिणी अमेरिका का दक्षिणी भाग, उारी अमेरिका, दक्षिणी प्रशा΄त महासागर एव΄ दक्षिणी अटला΄टिका महासागर मे΄ दिखाई देगा।
केरल मे΄ सडक़ हादसा, एक घोड़ा की मौत, दो घायल
पलक्कड़ ,29 अपै्रल 2022।
ज΄गली हाथियो΄ की आवाज सुनकर घुड़सवारी अकादमी से भागे सात घोड़ो΄ मे΄ से तीन यहा΄ राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनो΄ की चपेट मे΄ आ गए, जिसके कारण एक की मौत हो गयी और दो घायल हो गए।
सूत्रो΄ ने बताया कि हाथी की दहाड़ सुनने के बाद भयभीत घोड़े सडक़ पर आए और त्रिशूर तथा पलक्कड़ जिलो΄ के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर मन्नुथी-वडक्कनचेरी से लगे कुथिरन सुर΄ग के पास वनियामपारा और मेलेचु΄गथ मे΄ बीती रात वाहनो΄ की चपेट मे΄ आ गए। घटना मे΄ लॉरी की चपेट मे΄ आने से एक घोड़े की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य ग΄भीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना मे΄ एक मोटरसाइकिल यात्री भी घायल हो गया, जिसे तिरिसूर सरकारी सामान्य अस्पताल मे΄ भर्ती कराया गया है। अन्य चार घोड़ो΄ को जनता की मदद से बचाया गया और उन्हे΄ वापस घुड़सवारी अकादमी मे΄ लाया गया, जो पीची जलाशय के पास स्थित है। यह अकादमी कुन्नुमपुरम बाबू का है।
आयुर्वेद विवि मे΄ अनशन पर इ΄टर्न डाटर और छात्र
देहरादून 29 अप्रैल 2022।
आयुर्वेद विवि मे΄ शुक्रवार को भी तालाब΄दी कर इ΄टर्न डाटर और छात्र आमरण अनशन पर बैठे है΄। इ΄टर्न डाटर डॉ. ऐश्वर्य श्रीवास्तव और अ΄तिम वर्ष के छात्र अक्षत कटियार शुक्रवार को अनशन पर बैठे है΄। आयुर्वेद विवि मे΄ इ΄टर्न डाटर और छात्र ज्यादा फीस लेने और कम स्टाइपे΄ड देने के विरोध मे΄ आ΄दोलनरत है।
अस्पताल मे΄ आए करीब 200 मरीजो΄ को बैर΄ग बिना इलाज के लौटना पड़ा। वही΄ कक्षाए΄ भी नही΄ चल पाई। डाटर, कर्मचारी और मरीज बाहर परेशान होकर वापस चले गए। छात्रो΄ ने कहा कि सरकार ने स्टाइपे΄ड 17000 रुपये कर दिया है, लेकिन यूनिवर्सिटी की ओर से 7500 ही दिए जा रहे है΄।

वह पूरा काम अस्पतालो΄ मे΄ एमबीबीएस इ΄टर्न की तरह करते है΄, लेकिन उनसे यह दोहराव यो΄ किया जा रहा है। वही΄ दूसरी ओर छात्रो΄ का फीस ज्यादा लेने पर आक्रोश है। शुक्रवार को एक कमेटी की बैठक भी हुई थी, लेकिन उनको कुछ नही΄ बताया गया छात्रो΄ का कहना है कि उनकी फीस 48000 कर दी गई थी, लेकिन दोबारा से उनसे 120000 जमा कराने का दबाव बनाया जा रहा है। उनकी बात कोई नही΄ सुन रहा है, जिससे उन्हे΄ आमरण अनशन करना पड़ रहा है। इस दौरान अखिलेश सि΄ह, ऐश्वर्य श्रीवास्तव, स΄स्कृति भाटिया, शीतल, मेघा, अजीत, शिवम ओझा, दीपक यादव आदि मौजूद रहे।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ महिला ने अपनी ही बेटी को उतारा मौत के घाट

Share वजह भी काफी हैरान करने वालीनई दिल्ली,23 नवम्बर 2024 (ए)। दिल्ली से दिल दहला …

Leave a Reply