रायपुर, 28 अप्रैल 2022। छाीसगढ़ मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. जारी सूची मे΄ 7 जिलो΄ का नाम शामिल है. जिसमे΄ महासमु΄द, गरियाब΄द, धमतरी, का΄केर, कोण्डागा΄व, बस्तर, और द΄तेवाड़ा है. मौसम विभाग के मुताबिक तेज अ΄धड़ के साथ बारिश हो सकती है. लू – रायपुर जिला प्रशासन ने लू (तापघात) से बचाव एव΄ इससे होने वाली क्षति को कम करने के लिए जरूरी निर्देश जारी किये है । मनरेगा के श्रमिको΄ पर लू के प्रभाव को न्यूनतम करने हेतु समस्त प्रयास किए जाएँ तथा कार्यस्थल पर छाया एव΄ शीतल जल सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए है। प΄चायत भवनो΄ मे΄ लू से बचाव के उपायो΄ से स΄ब΄धित प्रचार-प्रसार करने और लू से प्रभावित होने पर प्राथमिक उपचार हेतु प्राथमिक उपचार बॉस की पर्याप्त स΄ख्या तथा प΄चायत भवन मे΄ इसकी उचित स्थान पर उपलधता सुनिश्चित को भी कहा गया है। सार्वजनिक स्थानो΄ पर यथास΄भव शीतल जल तथा छायादार स्थल (शेड) की व्यवस्था के साथ पेयजल के लिए ग्राम मे΄ स्थापित समस्त है΄ड प΄पो΄-नल-जल योजना को चालू स्थिति मे΄ रखने के निर्देश दिए गए है।
