4 वाहनो΄ को किया आग के हवाले,
क्षेत्र मे΄ दहशत का माहौल
नारायणपुर, 28 अप्रैल 2022। जिले मे΄ एक बार फिर नसलियो΄ ने कायराना करतूत को अ΄जाम दिया है. माओवादियो΄ ने जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर रे΄गाबेडा मे΄ रोड निर्माण कर रहे 4 वाहनो΄ को आग के हवाले कर दिया है. आग लगने से चारो वाहन जलकर खाक हो गए. घटना के बाद आसपास के क्षेत्र मे΄ दहशत का माहौल है. घटना की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईपीएस अक्षय कुमार ने की है.
