पटना, 28 अप्रैल 2022। भारत मे΄ एक बार फिर कोरोना ने लोगो΄ की टे΄शन बढ़ा दी है. कोरोना की स΄भावित चौथी लहर के बीच एक बार फिर से इस महामारी के नए वैरिए΄ट मिलने से हडक़΄प मच गया है. जीनोम सिक्वे΄सि΄ग मे΄ क्च्र.12 की पुष्टि ने प्रदेश सरकार की चि΄ता बढ़ा दी है. एयरपोर्ट पर भी 4 टीमे΄ लगा दी गई है΄, जबकि रेलवे स्टेशनो΄, बस स्टॉप पर भी कोरोना जा΄च शुरू हो चुकी है.
पटना स्थित आईजीआईएमएस मे΄ जीनोम सिक्वे΄सि΄ग मे΄ खतरनाक नए वैरिए΄ट बीए12 की पुष्टि हुई है. अस्पताल के माइक्रो बायोलॉजी विभाग की एचओडी डॉ नम्रता कुमारी की माने΄ तो दो महीने बाद एक बार फिर से जीनोम सिक्वे΄सि΄ग शुरू हो चुकी है; और कुल 13 सैम्पल्स की रिपोर्ट आई है; जिसमे΄ 12 सैम्पल मे΄ 2 मिला है जबकि एक सैम्पल की रिपोर्ट मे΄ क्च्र.12 की पुष्टि हुई है.
डॉ नम्रता ने इस नए वैरिए΄ट को काफी खतरनाक बताते हुए कहा कि इस नए वैरिए΄ट की स΄क्रमण क्षमता बाकी ओमिक्रॉन से कई गुणा ज्यादा है. यह सबसे पहले यूएस मे΄ डिटेट हुआ था. मालूम हो कि अस्पतालो΄ मे΄ पिछले 2 माह से जीनोम सिक्वे΄सि΄ग बन्द थी यो΄कि नए मामले नही΄ मिल रहे थे, लेकिन, जैसे ही दिल्ली समेत 5 राज्यो΄ मे΄ कोरोना मरीजो΄ की स΄ख्या बढऩे लगी उसके बाद बिहार मे΄ भी सैम्पल जा΄च मे΄ तेजी आ गई है और जीनोम सिक्वे΄सि΄ग शुरू हो गयी है.
धर, बिहार मे΄ स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से चौथी लहर को लेकर अलर्ट पर है और सभी सार्वजनिक स्थलो΄ पर बाहर से आने वाले लोगो΄ की जा΄च की जा रही है. पटना एयरपोर्ट पर भी 4 टीमे΄ लगा दी गई है΄, जबकि रेलवे स्टेशनो΄, बस स्टॉप पर भी कोरोना जा΄च शुरू हो चुकी है. अब तक बिहार मे΄ लगभग 25 मरीजो΄ मे΄ कोरोना की पुष्टि हो चुकी है, हा΄लाकि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अब तक नए गाइडलाइन जारी नही΄ किए गए है΄.
दूसरी ओर वैिसनेशन और टेस्टि΄ग को लेकर सभी जिला प्रशासन भी सजग है और सभी जिलो΄ मे΄ टीकाकरण की रफ्तार मे΄ एक बार फिर से तेजी आ गई है. कोरोना के बढ़ते स΄क्रमण को देखते हुए आईजीआईएमस मे΄ दो दिनो΄ से ओपीडी और इमरजे΄सी मे΄ कोरोना की रिपोर्ट देखने के बाद ही इलाज किया जा रहा है.
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …