कोरबा@कुसमुंडा फोरलेन निर्माण कार्य में पानी का छिडक़ाव बंद होने से आवाजाही करने वालों की बढ़ी परेशानी

Share


-नगर संवाददाता-
कोरबा 27 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)
। फोरलेन रास्ते का निर्माण कुसमुंडा-तरदा के बीच 200 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है, पर इस रास्ते में नियमित पानी का छिडक़ाव नहीं होने से आवाजाही करने वाले धूल खाने को मजबूर है। इस रास्ते को बनाने के लिए एसईसीएल कुसमुंडा ने सीएसआर से 200 करोड़ की राशि उपलब्ध कराया है। केवल निर्माण की जिम्मेदारी प्रशासन की है। निर्माण का ठेका नागपुर(महाराष्ट्र) की एक कंपनी को दिया गया है, जिसने कुछ महीने पहले काम शुरू किया , पर समय-समय अलग-अलग कारण से कार्यों में ब्रेक लगते रहे हैं। कहा जा रहा कि, प्राथमिक काम पूरे होने पर भुगतान नहीं किया जा रहढ्ढ, इसलिए अगले कार्यों को लेकर समस्याएं हो रही है। इन सबसे अलग , निर्माण कार्य जारी रखने के साथ संबंधित क्षेत्र में वायु प्रदूषण रोकने के लिए पानी का छिडक़ाव हर हाल में कराया जाना है। कुछ समय तक पानी का छिडक़ाव जारी रखा गया लेकिन, बाद में बंद कर दिया गया । इस स्थिति में कोयला सहित हर तरह के वाहन के आवाजाही एव उनके दबाव से प्रदूषण होने से सबसे अधिक समस्या आम लोगों को हो रही है, जो दोपहिया या अन्य विकल्प से आना-जाना कर रहे हैं । लोगों को मजबूरीवश इस रास्ते का विकल्प अपनाना पड़ रहा है और अनावश्यक जोखिम मोल लेनी पड़ रही है। नागरिकों का कहना है कि ,जन स्वास्थ्य की कीमत पर विकास नहीं करने के दावे जरूर किये जा रहे , लेकिन जमीन पर ऐसा कहीं नजर नहीं आ रहा । लोगों की मांग है कि ,जो पैरामीटर निर्माण के लिए तय किये गए हैं, उसका पालन हो ढ्ढ


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply