बैकुण्ठपुर@किसानो को बल पूर्वक हटाए जाने के विरोध में भाजपा ने राज्यपाल के नाम पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन

Share


-नगर संवाददाता-
बैकुण्ठपुर 27 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)।
भाजपा जिला कोरिया के मुख्यालय में नवा रायपुर में हुए हो रहे किसान आंदोलन में बैठे आंदोलनकारियो को प्रशासन बल पूर्वक हटाए था जिसके विरोध में राज्यपाल के नाम का ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को दिया गया।
किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विनोद साहू ने बताया की पिछले चार महीने से नवा रायपुर के किसानो के द्वारा आयोजित शांति प्रिय आंदोलन किया जा रहा था, उस आंदोलन को किस नियम के तहत बलपूर्वक दबाया गया है किन कारणो से उनका टेंट माईक हटाया गया है ये स्पष्ट करे तथा लगभग साठ किसानो की गिरफ़्तारी क्यो की गयी, किसानो का क्या दोष है? सरकार इस पर जवाब दे, जबकि इस विषय पर कमेटी भी बनाया गया था उस कमेटी का क्या निर्णय है ये सारे सवाल का जवाब प्रदेश की जनता जानना चाहती है वर्तमान सरकार से। इस तरह सरकार की मनमानी और यह आलोकतंत्रिक कृत्य स्वीकार नही किया जायेगा, किसानो की माँग पर विचार करते हुए सभी माँगो को पूर्ण किया जाये तथा किसानो के आन्दोलन को बलपूर्वक कुचला गया है जिसका भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा निंदा करती है और जब तक इस विषय का निराकरण नही होगा तब तक किसानो के साथ पूरी पार्टी खड़ी रहेगी। राज्यपाल के नाम पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपाने के दौरना भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल, किसान मोर्चा के प्रदेशध्यक्ष श्यामबिहारी जायसवाल, जिलाउपाध्क्ष देवेंद्र तिवारी, जिला मंत्री पंकज गुप्ता, किसान मोर्चा प्रदेस कार्यसमिति गोमती दुवेदी, जिला संयोजक बबलू सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष अंचल राजवाड़े, हर्षल गुप्ता शारदा गुप्ता,अरुण जायसवाल, कमनी राजवाड़े, विशाल सिंह, मुसाफिर सिंह, शिव चरण, राजेश, जुगेंद्र साहू, परमानन्द साहू, रघुनंदन यादव अन्य उपस्तिथ रहे।


Share

Check Also

खड़गवां @सरपंच पति बना लखपति

Share बेटा मटेरियल सप्लायर बन निकालें लाखों रुपए पत्नी है सरपंच सरपंच पति है वन …

Leave a Reply