Share

कोरबा@थाने मे΄ घुसकर दब΄गो΄ ने किया बवाल
क्रिमिनल्स को छुड़ाने टीआई से गाली गलौज
कोरबा, 27 अप्रैल 2022।
छाीसगढ़ के कोरबा मे΄ भी अब यूपी-बिहार की तरह माहौल निर्मित हो रहा है. लूटपाट के आरोपी को छुड़ाने के लिए दब΄गो΄ ने थाने मे΄ घुसकर न सिर्फ बवाल कर दिया, बल्कि सरेआम थानेदार हाथापाई भी कर डाली. आरोप है कि पसान के उप सरप΄च के बेटे ने अपने साथी के साथ मिलकर कानून का मजाक बनाते हुए थाना प्रभारी से गाली गलौज की. साथ ही हुज्जत बाजी की. पुलिस मामले की जा΄च मे΄ जुटी है. घटना पसान थाने क्षेत्र की है. म΄गलवार को रात के वक्त थाने मे΄ जमकर बवाल हुआ. कुछ लोग थाने मे΄ घुसकर वीडियो बनाने लगे. बताया जा रहा है कि जनवरी के महीने मे΄ फॉरेस्ट गार्ड शारदा प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट पर पसान पुलिस ने खमहरिया के रहने वाले दीपक टेकाम के खिलाफ धारा 392, 353, 294, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी. म΄गलवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी दीपक टेकाम पसान मे΄ घूम रहा है. पुलिस ने घेराब΄दी कर आरोपी को धर दबोचा. उसके पकड़े जाने के बाद से इलाके मे΄ राजनीति शुरू हो गई.
पसान थाना प्रभारी लक्ष्मण खु΄टे के मुताबिक पसान के उप सरप΄च के बेटे राजकुमार पाण्डेय ने थाना प्रभारी को फोन कर आरोपी को छोडऩे का दबाव बनाया, लेकिन प्रभारी ने मना कर दिया. इससे नाराज राजकुमार अपने साथी के साथ रात मे΄ ही थाने पहु΄चा और जमकर बवाल करने लगा.
एक दिन बाद उसके साथ इलाके के ग्रामीणो΄ ने भी थाने का घेराव कर दिया. थाना प्रभारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान राजकुमार पाण्डेय और थाना प्रभारी लक्ष्मण खू΄टे के बीच हाथपाई भी हो गई. आरोप है कि विवाद होने पर टीआई खू΄टे ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर निकाल की और राजकुमार पर तान दिया.
गोली मरने की धमकी देने से नाराज राजकुमार और स्थानीय लोगो΄ ने थाने मे΄ जमकर बवाल किया. गा΄व मे΄ तनाव की स्थिति निर्मित हो गई. पुलिस को फोर्स बुलानी पड़ी. पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद है΄. फिलहाल हालात पुलिस के निय΄त्रण मे΄ है.
पसान उप सरप΄च के बेटे राजकुमार ने टीआई लक्ष्मण खू΄टे पर ग्रामीणो΄ से मारपीट का आरोप लगाया. राजकुमार की माने तो टीआई ने गा΄व के युवक को जबरन थाने बुलाया और रात भर मारपीट की. इसका कारण पूछने पर टीआई ने उल्टा गाली गलौज करके सभी को भगा दिया.
थाना प्रभारी लक्ष्मण खू΄टे पर आरोप है कि उन्हो΄ने राजकुमार पाण्डेय पर रिवालवर तान दिया. गोली मरने की धमकी दे डाली. थाने के घेराव का वीडियो वायरल हुआ है, लेकिन इस आरोप को थाना प्रभारी ने सिरे से खारीज करते हुए कहा कि टी आई को गन रखने का अधिकार है. मै΄ने किसी को गोली मारने की धमकी नही΄ दी है. यह आरोप बेबुनियाद है΄.


Share

Check Also

कोरबा,@बालको सेक्टर-5 में अतिक्रमण को लेकर मचा हंगामा-प्रशासन ने संभाली स्थिति

Share कोरबा,03 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। जिले के कोरबा बालको डेली मार्केट क्षेत्र के बाद अब …

Leave a Reply